A
Hindi News खेल क्रिकेट RCB vs UPW WPL 2026: आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया, मंधाना और हैरिस की दमदार बल्लेबाजी

RCB vs UPW WPL 2026: आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया, मंधाना और हैरिस की दमदार बल्लेबाजी

RCB vs UPW WPL 2026: आरसीबी की टीम ने यूपी वॉरियर्स की टीम को 9 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में आरसीबी की टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

rcb vs up w- India TV Hindi Image Source : BCCI स्मृति मंधाना और मैग लैनिंग

RCB vs UPW WPL 2026: स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हरा दिया। मैच में मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद यूपी वॉरियर्स की टीम ने 143 रन बनाए। यूपी के लिए डिएंड्रा और डॉटिन ने टीम को 100 रनों के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। बाद में छोटे टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की तरफ से स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस ने धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया।

मंधाना और ग्रेस हैरिस की दमदार बल्लेबाजी

आरसीबी की टीम के लिए ग्रेस हैरिस और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की और इन दोनों ने धमाकेदार बल्लेबाजी से मैच को बिल्कुल एकतरफा कर दिया। इन दोनों के आगे यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं। हैरिस ने 40 गेंदों में 85 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। मंधाना ने 32 गेंदों में 47 रन बनाए और वह अंत तक आउट नहीं हुईं। यूपी की गेंदबाज मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।

दीप्ति शर्मा और डिएंड्रा डॉटिन ने टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया

पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर यूपी वॉरियर्स ने पावरप्ले में 36 रन के स्कोर पर एक विकेट गंवा दिया था। इसके बाद आठ गेंद के भीतर चार विकेट गंवा दिए, जिससे नौवें ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 50 रन था। इसके बाद से डिएंड्रा डॉटिन और दीप्ति शर्मा ने 72 गेंद में 93 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दीप्ति ने 35 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए। वहीं डॉटिन ने 37 गेंद में 40 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। दोनों ने डेथ ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए आखिरी छह ओवर में 67 रन जोड़े। डॉटिन ने ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को 15वें ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया। वहीं दीप्ति ने नादिन डि क्लार्क को 19वें ओवर में छक्का जड़ा।

श्रेयंका पाटिल और नादिन डि क्लार्क ने झटके 2-2 विकेट

आरसीबी की लॉरेन बेल ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर हरलीन देयोल (11) का विकेट लिया। श्रेयंका ने आते ही मैग लैनिंग को आउट कर ही दिया था लेकिन रिप्ले में जाहिर था कि निचला कैच लपकते हुए अरूंधति रेड्डी का हाथ घास को छू गया था। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज नादिन डि क्लार्क ने किरन नवगिरे (5) और श्वेता सहरावत (0) को पवेलियन भेजा।

स्मृति मंधाना ने कही ये बात

टॉस के वक्त कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि हमने देखा है कि इनिंग के बाद में ओस आती है, हमने पिछला मैच भी चेज करके जीता था। उनका कहना है कि डीवाई पाटिल एक बड़ा चेजिंग ग्राउंड रहा है, कोई भी टोटल काफी नहीं होता, यह जानना हमेशा आसान होता है कि आप क्या चेज कर रहे हैं। प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। प्रेमा की जगह गौतमी आई हैं। 

Latest Cricket News