A
Hindi News खेल क्रिकेट बड़ी खबर, स्टार भारतीय ओपनर की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

बड़ी खबर, स्टार भारतीय ओपनर की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जायसवाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Yashasvi Jaiswal - India TV Hindi Image Source : PTI यशस्वी जायसवाल

जहां एक तरफ क्रिकेट फैंस IPL ऑक्शन में बिजी थे, वहीं दूसरी ओर भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को अचानक अस्पताल ले जाना पड़ा। पुणे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग के मुकाबले के बाद जायसवाल की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले के कुछ घंटे बाद यशस्वी को तेज पेट दर्द की शिकायत हुई। इंडियन एक्सप्रेस के एक सीनियर जर्नलिस्ट द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए पोस्ट के अनुसार, जायसवाल मैच के दौरान ही पेट में ऐंठन से जूझ रहे थे, जो मुकाबले के बाद और बढ़ गई। इसके बाद उन्हें पिंपरी-चिंचवड़ स्थित आदित्य बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस होने की पुष्टि की। 23 साल के स्टार बल्लेबाज को अस्पताल में ड्रिप के जरिए दवाइयां दी गईं और अल्ट्रासाउंड (USG) व सीटी स्कैन भी कराया गया। फिलहाल उन्हें दवाइयां जारी रखने और पूरा आराम करने की सलाह दी गई है।

BCCI की ओर से अपडेट का इंतजार

बता दें, तबीयत ठीक न होने के बावजूद जायसवाल ने राजस्थान के खिलाफ मैच में हिस्सा लिया और 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 गेंदों में 15 रन बनाए। मुंबई ने यह मुकाबला तीन विकेट से जीता। इस जीत में कप्तान अजिंक्य रहाणे की नाबाद 72 रन की पारी और सरफराज खान की 22 गेंदों में 73 रन की विस्फोटक पारी निर्णायक रही। हालांकि, इसके बावजूद मुंबई की टीम बाद में टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

बताया जा रहा है कि जायसवाल पूरे मैच के दौरान काफी असहज नजर आए और मुकाबले के बाद दर्द बढ़ने पर तुरंत मेडिकल सहायता लेनी पड़ी। फिलहाल BCCI की ओर से उनकी सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन जल्द अपडेट आने की उम्मीद है।

हालिया फॉर्म की बात करें तो जायसवाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीन मैचों में 48.33 की औसत और 168.6 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए हैं। वहीं, हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में भी उन्होंने तीन मैचों में 78 की औसत से 156 रन बनाए, जिसमें उनका पहला ODI शतक भी शामिल है।

अगले साल एक्शन में दिखेंगे जायसवाल

फिलहाल यशस्वी जायसवाल भारत की मौजूदा T20I टीम का हिस्सा नहीं हैं और अगले कुछ दिनों में कोई इंटरनेशनल सीरीज भी नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें जनवरी के मध्य में होने वाले अगले इंटरनेशनल असाइनमेंट से पहले पूरी तरह उबरने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। भारतीय टीम नए साल का आगाज 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज से करेगी। 

यह भी पढ़ें:

इस खिलाड़ी ने क्रिकेट छोड़ने का बना लिया था मन, अब ऑक्शन में 14.2 करोड़ लेकर मचाई सनसनी

टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज तीसरे टेस्ट से बाहर, 38 साल के खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में एंट्री

Latest Cricket News