A
Hindi News खेल आईपीएल RR vs CSK Dream11 Predictions : रायुडू-धोनी को नहीं मिली जगह, ये 11 खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

RR vs CSK Dream11 Predictions : रायुडू-धोनी को नहीं मिली जगह, ये 11 खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

RR vs CSK मुकाबले की Dream11 प्लेइंग इलेवन में हमने बल्लेबाजों में सीएसके से शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसिस और राजस्थान से रॉबिन उथप्पा, यशसवी जयसवाल को चुना गया है।

RR vs CSK Dream11 Predictions Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Playing Xi and fantasy tips- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM RR vs CSK Dream11 Predictions Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Playing Xi and fantasy tips

आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स का आज सामना तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स से है। सीएसके ने आईपीएल 2020 का आगाज जीत के साथ किया और वह राजस्थान की टीम को भी मात देकर अपना जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी। वहीं जोस बटलर और बेन स्टोक्स के बिना राजस्थान की टीम की नजरें पहली जीत पर होगी। इन दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो वहां चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा है। सीएसके और राजस्थान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ 21 मैच खेल चुकी हैं जिमें 14 मैच चेन्नई ने तो 7 मैच राजस्थान ने जीते हैं। आइए देखते हैं आज Dream11 टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिलती है-

बल्लेबाजी क्रम (शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा और यशसवी जायसवाल)

RR vs CSK मुकाबले की Dream11 प्लेइंग इलेवन में हमने बल्लेबाजों में हमने राजस्थान और चेन्नई से दो-दो खिलाड़ी चुने हैं। सीएसके की टीम से जहां शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस को इस टीम में जगह मिली है, वहीं राजस्थान से रॉबिन उथप्पा और यशसवी जयसवाल को चुना गया है। शेन वॉटसन को हमने इसलिए चुना है कि वो एक मैच विजेता खिलाड़ी है और उनको फॉर्म में आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, वहीं अच्छी परफॉर्मेंस के बावजूद रायुडू को ना चुनने का कारण टीम का संतुलन है।

सैम कुर्रन एक मात्र ऑलराउंडर

मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में अपने बल्ले और गेंद से धमाल मचाने वाले सैम कुर्रन को RR vs CSK मुकाबले की Dream11 प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। कुर्रन ने गेंदबाजी में 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया था, वहीं बल्ले से उन्होंने 6 गेंदों पर 18 रन की तूफानी पारी खेली थी। कुर्रन इस टीम को मजबूती देने के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी हैं।

संजू सैमसन होंगे विकेट कीपर

RR vs CSK मुकाबले की Dream11 प्लेइंग इलेवन में हमने विकेट कीपर के रूप में धोनी से ऊपर संजू सैमसन को चुना है। सैमसन का बल्लेबाजी क्रम धोनी से ऊपर है जिस वजह से धोनी के मुकाबले सैमसन को ज्यादा प्वॉइंट मिलने की उम्मीद है।

गेंदबाजी आक्रमण (दीपक चहर, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुर्रन और श्रेयस गोपाल)

इस मैच की Dream11 प्लेइंग इलेवन में कुल पांच गेंदबाजों को जगह मिली है। इनमें से दो गेंदबाज सीएसके के हैं वहीं तीन गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स के हैं। चेन्नई से पीयूष चावला और दीपक चहर को जगह मिली है। चहर जहां शुरुआती ओवरों में अपनी टीम के लिए विकेट निकालने में माहिर है, वहीं चावला की फिरकी राजस्थान के बल्लेबाजों को खूब परेशान करेगी। बात राजस्थान की टीम की करें तो वहां से जोफ्रा आर्चर, टॉम कुर्रन और श्रेयस गोपाल को जगह मिली है। आर्चर और टॉम कुर्रन हाल ही में इंग्लैंड के लिए खेलकर आए हैं और वह लय में होंगे, वहीं श्रेयस गोपाल बीच के ओवर में अपनी टीम के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं।

RR vs CSK मुकाबले की Dream11 प्लेइंग इलेवन : शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, यशसवी जायसवाल, सैम कुर्रन, संजू सैमसन, दीपक चहर, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुर्रन और श्रेयस गोपाल