A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : KKR के खिलाफ जीत के बाद 1 रन फालतू लेने के कारण कोहली हो रहे हैं ट्रेंड

IPL 2020 : KKR के खिलाफ जीत के बाद 1 रन फालतू लेने के कारण कोहली हो रहे हैं ट्रेंड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में उस समय दो रन भागे जब टीम को जीतने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी।

<p>IPL 2020 : KKR के खिलाफ जीत के...- India TV Hindi Image Source : PTI IPL 2020 : KKR के खिलाफ जीत के बाद 1 रन फालतू लेने के कारण कोहली हो रहे हैं ट्रेंड 

अबू धाबी| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में उस समय दो रन भागे जब टीम को जीतने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी और इस बात पर कोहली ट्विटर की दुनिया में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। दोनों टीमों के बीच बुधवार को खेले गए मैच में बेंगलोर को जीत के लिए सिर्फ 85 रन बनाने थे।

एक यूजर ने ट्वीट किया, "जब जीत को सिर्फ एक रन की जरूरत थी विराट कोहली ने दो रन भागे। दो रनों के प्रति उनका प्यार शानदार है।"

एक और यूजर ने लिखा, "विराट कोहली को दो रन भागने की आदत है। वो तब भी दो रन चाहते हैं जब जीतने को एक रन चाहिए होता है।" एक और ट्वीट में लिखा, "विराट कोहली और दो रन की प्रेम कहानी से बेहतर कोई कहानी बताओ।"

गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने बुधवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से मात देते हुए शानदार जीत दर्ज ती। इस मैच में बेंगलोर ने कोलकाता को बेहद कम स्कोर पर रोक दिया। कोलकाता 20 ओवरों में आठ विकेट पर 84 रन ही बना सकी। बेंगलोर ने यह लक्ष्य 13.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बेंगलोर के लिए देवदत्त पडिकल ने 25 रन, गुरकीरत सिंह मान ने नाबाद 21, कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 18 रन बनाए। दो बार की विजेता के लिए कोलकाता के लिए कप्तान इयोन मोर्गन 34 गेंदों पर 30 रन बनाए। लॉकी फग्र्यूसन ने 19 और कुलदीप यादव ने 12 रन बनाए। बेंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने 8 रन देकर तीन विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने दो विकेट चटकाए।