A
Hindi News खेल अन्य खेल एआईसीएफ ने कोनेरू हंपी को खेल रत्न के लिए नामित किया

एआईसीएफ ने कोनेरू हंपी को खेल रत्न के लिए नामित किया

कोनेरू हंपी को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किया है।

<p>एआईसीएफ ने कोनेरू...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES एआईसीएफ ने कोनेरू हंपी को खेल रत्न के लिए नामित किया

चेन्नई। गत महिला विश्व रेपिड शतरंज चैंपियन कोनेरू हंपी को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किया है। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी 34 साल की हंपी ने अगले साल होने वाली फिडे महिला कैंडिडेट्स प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है और वह 2020 में आनलाइन शतरंज ओलंपियाड जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थीं।

हंपी को पहले ही अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री मिल चुका है। एआईसीएफ के मानद सचिव भरत सिंह चौहान ने बताया कि विदित एस गुजराती, बी अधिबान, एसपी सेतुरमन, एमआर ललित बाबू, भक्ति कुलकर्णी और पदमिनी राउत को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

26 साल के गुजराती पिछले साल आनलाइन शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे। ग्रैंडमास्टर और जाने माने कोच अभिजीत कुंटे को मेजर ध्यानचंद पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।