A
Hindi News खेल अन्य खेल कप्तान लियोनेल मेसी की अगुआई में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा अर्जेटीना

कप्तान लियोनेल मेसी की अगुआई में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा अर्जेटीना

अर्जेटीना की जीत में कप्तान लियोनेल मेसी ने भी एक गोल किया। अर्जेटीना के लिए रोड्रिगो पॉल, लाउतारो मार्टिनेज और मेसी ने गोल किए।

Argentina, semi-finals, Copa America, Lionel Messi, Sports, Football - India TV Hindi Image Source : GETTY Lionel Messi

अर्जेटीना की टीम इक्वाडोर पर 3-0 की जीत के साथ कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अर्जेटीना की जीत में कप्तान लियोनेल मेसी ने भी एक गोल किया। अर्जेटीना के लिए रोड्रिगो पॉल, लाउतारो मार्टिनेज और मेसी ने गोल किए।

पॉल ने 40वें मिनट में गोल किया जबकि लाउतारो ने 84वें मिनट में गोल किया। मेसी ने 93वें मिनट में किया। मेसी का यह गोल एक फ्रीकिक पर हुआ, जो दर्शनीय था।

यह भी पढ़ें- उपमहाद्वीप में टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं स्टीव स्मिथ

इस साल की प्रतियोगिता में फ्री-किक के जरिए मेसी का यह दूसरा गोल था, जिसमें पहला गोल चिली के खिलाफ अपने ओपनर मैच में आया था।

इस जीत ने अर्जेंटीना को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया, जहां उसे कोलंबिया से भिड़ना है। अन्य सेमीफाइनल में ब्राजील और पेरू भिड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- मिताली राज की रन बनाने भूख अभी भी नहीं हुई है कम, खुद कही ये बात

यह मेसी का करियर फ्री-किक का 58वां गोल था, जो उन्हें अर्जेंटीना के पूर्व कप्तान डिएगो माराडोना के 62 के स्कोर के करीब लाता है। पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर में अब तक 56 फ्री-किक गोल किए हैं।