A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियाई खेल (तीरंदाजी): पुरुष कंपाउंड स्पर्धा के फाइनल में भारत

एशियाई खेल (तीरंदाजी): पुरुष कंपाउंड स्पर्धा के फाइनल में भारत

भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 230-227 से मात दी।

<p>रजत चौहान</p>- India TV Hindi रजत चौहान

जकार्ता: भारतीय पुरुष टीम ने रविवार को 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रजत चौहान, अमन सैनी और अभिषेक वर्मा की टीम ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को मात देकर फाइनल में कदम रखा, जहां उसका सामन दक्षिण कोरिया से होगा। भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 230-227 से मात दी। पहले सेट में भारत ने प्रतिद्वंद्वी टीम को 57-57 से स्कोर बराबर कर अच्छी टक्कर दी। 

इसके बाद, भारतीय तीरंदाजों ने किसी बाकी बचे दो सेटों को 57-56, 58-55 से जीतकर इस सेमीफाइनल में अपनी जीत पक्की कर ली थी। 

चीनी ताइपे ने आखिरी सेट में 59-58 से जीत हासिल की लेकिन कुल स्कोर में वह तीन अंकों से पिछड़ गया और भारत ने फाइनल में प्रवेश कर अपना एक पदक पक्का कर लिया।