A
Hindi News खेल अन्य खेल बहरीन को मिली एशियन यूथ पैरा गेम्स की मेजबानी, दिसंबर 2021 में होगा आयोजन

बहरीन को मिली एशियन यूथ पैरा गेम्स की मेजबानी, दिसंबर 2021 में होगा आयोजन

एशियाई पैरालंपिक समिति (एपीसी) ने बुधवार को घोषणा की कि बहरीन अगले साल एक से दस दिसंबर के बीच चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी करेगा। 

<p>बहरीन को मिली एशियन...- India TV Hindi Image Source : ASIAN PARALYMPICS बहरीन को मिली एशियन यूथ पैरा गेम्स की मेजबानी, दिसंबर 2021 में होगा आयोजन

दुबई। एशियाई पैरालंपिक समिति (एपीसी) ने बुधवार को घोषणा की कि बहरीन अगले साल एक से दस दिसंबर के बीच चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी करेगा। इन खेलों में 20 साल से कम उम्र के लगभग 800 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।

प्रतियोगिता में नौ खेलों को जगह दी गयी जिनमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, पावरलिफ्टिंग, तैराकी और टेबल टेनिस भी शामिल हैं। स्पर्धाएं खलीफा स्पोर्ट्स सिटी के विभिन्न स्थलों पर आयोजित की जाएगी।

यह पहला अवसर होगा जबकि बहरीन एक बड़ी पैरा खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा तथा उसका राष्ट्रीय संघ इन खेलों का उपयोग देश में पैरालंपिक अभियान को मंच प्रदान करने के लिये करना चाहता है।