A
Hindi News खेल अन्य खेल ऐतिहासिक गोल्ड मेडल पर बाई ने सिंधु और प्रणीत को नकद पुरुस्कार देने का किया ऐलान

ऐतिहासिक गोल्ड मेडल पर बाई ने सिंधु और प्रणीत को नकद पुरुस्कार देने का किया ऐलान

सिंधु के अलावा कांस्य पदक जीतने वाले बी.साई प्रणीत को पांच लाख रुपये की नकद पुरस्कार मिलेगी। 

PV Sindhu, Indian Shuttler- India TV Hindi Image Source : @HIMANTABISWA/TWITTER PV Sindhu, Indian Shuttler

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने विश्व चैंपियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को 20 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। सिंधु के अलावा कांस्य पदक जीतने वाले बी.साई प्रणीत को पांच लाख रुपये की नकद पुरस्कार मिलेगी। 

ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधु ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया।

बाई के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने सिंधु को बधाई देते हुए कहा, "यह सप्ताह बैडमिंटन के लिए बहुत अच्छा रहा है। पीवी सिंधु अपने शानदार प्रदर्शन से विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं।" 

सिंधु जहां विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी वहीं प्रणीत पुरुष एकल में 36 साल बाद कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने। 

सरमा ने कहा, "यह भारतीय बैडमिंटन और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।"