A
Hindi News खेल अन्य खेल टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया अकाउंट किए बंद

टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया अकाउंट किए बंद

ओलंपिक में भारत की बड़ी उम्मीद माने जा रहे बजरंग ने ट्विटर पर अपने फैसले की घोषणा की।

Bajrang Punia- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @BAJRANGPUNIA Bajrang Punia

नई दिल्ली| ओलंपिक की तैयारियों में लगे पहलवान बजरंग पूनिया ने सोमवार को घोषणा की कि वह जुलाई-अगस्त में टोक्यो में होने वाले खेलों तक अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर रहे हैं। 

ओलंपिक में भारत की बड़ी उम्मीद माने जा रहे बजरंग ने ट्विटर पर अपने फैसले की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स को आज से बंद कर रहा हूं। अब ओलंपिक के बाद आप सभी से मुलाकात होगी …उम्मीद करता हूं कि आप अपना प्यार बनाये रखेंगे…जय हिंद। ’’ 

ये भी पढ़े :- EXCLUSIVE | कुलदीप को अपने गेंदबाजी एक्शन में इस बड़े सुधार की अभी भी जरूरत - पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह 

 

बजरंग ने 2019 विश्व चैंपियनशिप में कोटा हासिल करके ओलंपिक में जगह बनायी थी। वह अमेरिका में एक महीने के शिविर में भाग लेकर हाल में स्वदेश लौटे थे। यह 27 वर्षीय खिलाड़ी गुरुवार से इटली में विश्व कुश्ती की रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में भाग लेगा।