A
Hindi News खेल अन्य खेल बारबोरा क्रेजसिकोवा ने टेरीजा मार्टिनकोवा को हराकर जीता प्राग ओपन का खिताब

बारबोरा क्रेजसिकोवा ने टेरीजा मार्टिनकोवा को हराकर जीता प्राग ओपन का खिताब

बारबोरा ने अब अपने पिछले 21 मैचों में से 20 में जीत हासिल की है। मई के बाद से उसकी एकमात्र हार विंबलडन के चौथे दौर में दुनिया की नंबर-1 और चैंपियन एशले बार्टी के हाथों हुई थी।

Barbora Krejcikova, Theresa Martinkova, Prague Open title, Sports, Tennis - India TV Hindi Image Source : GETTY Barbora Krejcikova

इस साल की फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेजसिकोवा ने 14 गेम्स में 26 विनर्स लगाते हुए प्राग ओपन के फाइनल में हमवतन टेरीजा मार्टिनकोवा को 6-2, 6-0 से हरा दिया। यह मैच सिर्फ 65 मिनट चला। यह 25 साल बारबोरा का वर्ष का तीसरा और हार्ड कोर्ट पर पहला खिताब है।

बारबोरा ने अब अपने पिछले 21 मैचों में से 20 में जीत हासिल की है। मई के बाद से उसकी एकमात्र हार विंबलडन के चौथे दौर में दुनिया की नंबर-1 और चैंपियन एशले बार्टी के हाथों हुई थी।

यह भी पढ़ें- कॉविड पॉजिटिव होने के बाद टोक्यो ओलंपिक से कोको गॉफ ने वापस लिया अपना नाम

फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा ने कहा कि घरेलू दर्शकों ने खिताब जीतना आसान बना दिया।

बारबोरा ने कहा, जब अपने लोग होते हैं तो खेलना और लड़ना आसान होता है। यह मेरी ताकत थी - लोग मुझे देखने आए, और मैं उन्हें निराश नहीं करना चाहती थी। लोगों ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया है। पेरिस में फाइनल के दौरान मैंने यह देखा है। यहां जीत के साथ मैं उन्हें खुशी प्रदान करना चाहती थी।