A
Hindi News खेल अन्य खेल चैम्पियंस लीग फाइनल में बार्सिलोना ने युवेंतस को 3-1 से हराया

चैम्पियंस लीग फाइनल में बार्सिलोना ने युवेंतस को 3-1 से हराया

बर्लिन : स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना ने इटली के क्लब युवेंतस को 3-1 से हराकर इस साल का चैम्पियंस लीग खिताब जीत लिया है। बार्सिलोना ने पांचवीं बार यह खिताब जीता है।

चैम्पियंस लीग फाइनल :...- India TV Hindi चैम्पियंस लीग फाइनल : बार्सिलोना ने युवेंतस को हराया

बर्लिन : स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना ने इटली के क्लब युवेंतस को 3-1 से हराकर इस साल का चैम्पियंस लीग खिताब जीत लिया है। बार्सिलोना ने पांचवीं बार यह खिताब जीता है।

रविवार को बर्लिन में खेले गए फाइनल मुकाबले में बार्सिलोना के लिए इवान रेकिटिक, लुइस सुआरेज और नेमार ने गोल किए। युवेंतस की ओर से एकमात्र गोल अल्वारो मोराता ने किया।

क्रोएशिया के रेकितिक ने मैच के चौथे मिनट में ही सुआरेज की मदद से गोल करते हुए बार्सिलोना को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक यही स्कोर रहा।

मध्यांतर के बाद युवेंतस ने मोराता के गोल की मदद से 1-1 की बराबरी कर ली लेकिन 68वें मिनट में सुआरेज ने गोल करते हुए अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

युवेंतस के पास अब भी बराबरी करने और आगे निकलने का मौका था लेकिन खेल के अंतिम मिनट तक वह इस मौके को भुना नहीं सका।

इसके बाद नेमार ने इंजुरी टाइम में अपनी टीम के लिए एक और गोल करते हुए उसकी जीत पक्की कर दी।

इसके साथ बार्सिलोना ने इस साल चैम्पियंस लीग, किंग्स कप और ला लीगा खिताब की शानदार तिकड़ी पूरी की। वह लगातार दो बार यह तिकड़ी पूरी करने में सफल रहा है।