A
Hindi News खेल अन्य खेल Coronavirus : इटालियन फुटबॉल ने राष्ट्रीय अभ्यास केंद्र रोगियों के लिये खोला

Coronavirus : इटालियन फुटबॉल ने राष्ट्रीय अभ्यास केंद्र रोगियों के लिये खोला

चीन के बाद कोरोनावायरस का केंद्र बन चुका इटली में अभी तक इस कोविड-19 के कारण 7503 मौत हो चुकी है और लगभग 75 हजार लोग संक्रमित हैं। 

Coronavirus: Italian football opens national practice center for patients -- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Coronavirus: Italian football opens national practice center for patients -

चीन के बाद कोरोनावायरस का केंद्र बन चुका इटली में अभी तक इस कोविड-19 के कारण 7503 मौत हो चुकी है और लगभग 75 हजार लोग संक्रमित हैं। ऐसे विपदा भरी स्थिति में इटालियन फुटबॉल ने आगे आकर मदद देश की मदद करने का फैसला किया है। इटली के फुटबॉल प्रमुख ने गुरुवार को पुष्टि की कि टस्कनी के कवरसियानो में स्थित टीम के अभ्यास केंद्र को कोरोना वायरस के रोगियों के उपचार के लिये स्थानीय सरकारी संस्थाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। 

इटली फुटबॉल महासंघ (एफआईजीसी) के अध्यक्ष गैब्रिएले ग्रेविना ने कहा, ‘‘वर्तमान हालात में स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है और इसको सही रखना जरूरी है। यही वजह है कि एफआईजीसी कवरसियानो में स्थित केंद्र को मुश्किल में फंसे इतालवी लोगों के लिये खोल रहा है। ’’

टस्कनी में लगभग 3000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां 142 लोगों की मौत हो चुकी है।

(With PTI Inputs)