A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना के कारण ला लिगा की भारत में विस्तार की योजनाओं पर पड़ सकता है असर

कोरोना के कारण ला लिगा की भारत में विस्तार की योजनाओं पर पड़ सकता है असर

कोविड-19 महामारी के कारण ला लिगा की भारत में विस्तार की योजनाएं भी प्रभावित हो सकती हैं क्योंकि स्पेनिश फुटबाल लीग संभावित 80 हजार करोड़ रूपये के नुकसान की भरपायी करने पर ध्यान दे रहा है।

<p>कोरोना के कारण ला...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES कोरोना के कारण ला लिगा की भारत में विस्तार की योजनाओं पर पड़ सकता है असर

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण ला लिगा की भारत में विस्तार की योजनाएं भी प्रभावित हो सकती हैं क्योंकि स्पेनिश फुटबाल लीग संभावित 80 हजार करोड़ रूपये के नुकसान की भरपायी करने पर ध्यान दे रहा है। अगर यह सत्र पूरा नहीं होता है तो इस लीग को लगभग 80 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।

ला लिगा में भारत में कई गतिविधियों में शामिल है जिनमें फुटबाल स्कूलों का संचालन भी शामिल है। ला लिगा भारत के प्रबंध निदेशक जोस एंटोनियो काचाजा से वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि महामारी के कारण एशिया में विस्तार की उनकी योजनाएं कैसे प्रभावित हो सकती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि एशिया हमारे लिये शीर्ष बाजार है और भारत हमारा रणनीतिक बाजार है। मुझे लगता है कि विस्तार की योजनाएं धीमी पड़ सकती है क्योंकि पूरा विश्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।’’ उन्होंने मैड्रिड से कहा, ‘‘जहां तक प्रभाव की बात है तो अभी हम नहीं जानते, लेकिन हम अब भी दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड में से एक हैं।’’