Hindi Newsखेलअन्य खेलकोविड-19 के कारण ईरान के क्लब डाल रहे हैं फुटबाल सीजन को रद्द करने का दवाब
कोविड-19 के कारण ईरान के क्लब डाल रहे हैं फुटबाल सीजन को रद्द करने का दवाब
ईरान के चार फुटबाल क्लबों ने ईरान फुटबाल लीग संगठन को एक पत्र लिखकर अपील करते हुए कहा है कि कोरोनोनावायरस से व्याप्त स्थिति में मौजूदा सीजन को रद्द किया जाए।
Image Source : @INDIANFOOTBALL/TWITTERकोविड-19 के कारण ईरान के क्लब डाल रहे हैं फुटबाल सीजन को रद्द करने का दवाब
IANSPublished : Apr 28, 2020 08:39 am ISTUpdated : Apr 28, 2020 08:39 am IST
तेहरान| ईरान के चार फुटबाल क्लबों ने ईरान फुटबाल लीग संगठन को एक पत्र लिखकर अपील करते हुए कहा है कि कोरोनोनावायरस से व्याप्त स्थिति में मौजूदा सीजन को रद्द किया जाए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रैक्टर, मशीन साजी, गोल गोहार और नासाजी ईरान पेशेवर लीग (आईपीएल) को जारी रखना नहीं चाहते हैं। बाकी अन्य टीमें लीग को जारी रखने का विचार कर रही हैं। लीग के मुखिया सोहेल मेहदी ने कहा है कि वह जल्द ही इस बात पर फैसला लेंगे कि लीग को जारी रखा जाए या नहीं।