A
Hindi News खेल अन्य खेल डेविस कप पर गिरी कोरोना महामारी की गाज, अगले साल तक के लिए हुआ स्थगित

डेविस कप पर गिरी कोरोना महामारी की गाज, अगले साल तक के लिए हुआ स्थगित

कोरोनावायरस महामारी के कारण इस साल नवंबर में होने वाले डेविस कप फाइनल्स को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

<p>डेविस कप पर गिरी...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES डेविस कप पर गिरी कोरोना महामारी की गाज, अगले साल तक के लिए हुआ स्थगित

लंदन| कोरोनावायरस महामारी के कारण इस साल नवंबर में होने वाले डेविस कप फाइनल्स को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की। टूर्नामेंट के आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं किया गया है और पहले की तरह ही टूर्नामेंट की मेजबानी मेड्रिड ही करेगा सिर्फ तारीख बदलकर 22 नवंबर 2021 कर दिया गया है।

आईटीएफ ने एक बयान में कहा, " टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय पिछले तीन महीने की तार्किक और विनियामक चुनौतियों की समीक्षा करने के बाद लिया गया है। "

आईटीएफ ने साथ ही कहा कि वल्र्ड ग्रुप 1 के 24 होम एंड अवे मुकाबले तथा वल्र्ड ग्रुप दो के 48 राष्टीय टीमों के मुकाबले भी अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिए हैं। इन मुकाबलों का आयोजन इस साल सितंबर में होना था। अब इनका आयोजन मार्च या सितंबर में होगा।