A
Hindi News खेल अन्य खेल सीनियर टीम के लिए डेब्यू मैच में चोट लगने के कारण 19 साल के रग्बी खिलाड़ी की हुई मौत

सीनियर टीम के लिए डेब्यू मैच में चोट लगने के कारण 19 साल के रग्बी खिलाड़ी की हुई मौत

डार्क रविवार को गंभीर रूप से चोटिल हुए थे जिसके बाद न्यूकैसल के जॉन हंटर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 

rugby player, senior team, Australia, sports- India TV Hindi Image Source : GETTY Rugby

सिडनी के उत्तर में न्यूकैसल में एक क्लब की सीनियर टीम के लिए पदार्पण मैच में 19 साल के रग्बी खिलाड़ी जोएल डार्क की सिर में चोट लगने के पांच दिन बाद अस्पताल में मौत हो गयी। 

डार्क रविवार को गंभीर रूप से चोटिल हुए थे जिसके बाद न्यूकैसल के जॉन हंटर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनकी सर्जरी भी की गयी लेकिन चिकित्सक इस खिलाड़ी को बचाने में नाकाम रहे। 

वह ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बोयड कोर्डनर के चचेरे भाई थे। राज्य में खेल का संचालन करने वाली न्यू साउथ वेल्स रग्बी लीग ने शुक्रवार को एक बयान में डार्क की मौत की पुष्टि की। 

डार्क और उनके परिवार के सम्मान में न्यूकैसल ने इस सप्ताहांत के मुकाबलों को स्थगित कर दिया है।