A
Hindi News खेल अन्य खेल भारतीय बैडमिंटन टीम के युगल कोच लिम्पेल ने इस्तीफा दिया , जानिए क्या है कारण

भारतीय बैडमिंटन टीम के युगल कोच लिम्पेल ने इस्तीफा दिया , जानिए क्या है कारण

चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के खेल में सुधार में अहम भूमिका निभाई थी। अब वह शनिवार को वापस इंडोनेशिया चले गये। 

Badminton- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Badminton

नई दिल्ली| भारतीय बैडमिंटन टीम के युगल कोच इंडोनेशिया के फ्लैंडी लिम्पेल ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। तोक्यो ओलंपिक के शुरू होने में चार महीने से भी कम का समय बचा है ऐसे में लिम्पेल का जाना भारत के लिए झटका है। उन्हें भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने मलेशिया के टेन किम हर की जगह मार्च में नियुक्त किया था। 

उन्होंने चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के खेल में सुधार में अहम भूमिका निभाई थी। वह शनिवार को वापस इंडोनेशिया चले गये। लिम्पेल ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने पिछले सोमवार को गोपीचंद से बात की थी कि मैं इस्तीफा देना चाहता हूं, लेकिन मैंने आल इंग्लैंड और यूरोपीय टूर्नामेंट के कारण यहां बने रहने का फैसला किया था। अब पता चला कि खिलाड़ियों ने आल इंग्लैंड के लिए अपनी यात्रा रद्द कर दी है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि युगल विभाग को एकल जितना महत्व नहीं मिलता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसे एकल की तुलना में कम प्यार मिलता है लेकिन यह कई वजहों में सिर्फ एक कारण है। टीम का साथ छोड़ने का मुख्य कारण व्यक्तिगत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं, उनके पास अच्छे कोच हैं।’’ 

लिम्पेल ने पिछले साल दिसंबर में भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना करते हुए कहा था कि उनके खराब व्यवहार और टीम के रूप में सामंस्य बैठाने की कमी के कारण देश में युगल खेल को बढ़ावा नहीं मिल रहा है। लिम्पेल से जब पूछा गया कि क्या खिलाड़ियों का रवैया भी उनके इस फैसला का कारण है तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, इसका खिलाड़ियों के रवैये से कुछ लेना देना नहीं, मैंने व्यक्तिगत कारणों से यह कदम उठाया है।’’ 

बीएआई ने भी बयान जारी कर उनके इस्तीफे की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय युगल कोच फ्लैंडी लिम्पेल ने पारिवारिक कारणों से टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया और भारतीय बैडमिंटन टीम के युगल कोच के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।’’ लिम्पेल चौथे कोच हैं जिन्होंने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही भारतीय टीम का साथ छोड़ दिया।