A
Hindi News खेल अन्य खेल सुरक्षित माहौल में अभ्यास करके खुश हैं पुरूष और महिला हॉकी टीम

सुरक्षित माहौल में अभ्यास करके खुश हैं पुरूष और महिला हॉकी टीम

भारतीय खेल प्राधिकरण के इस केंद्र पर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। यहां अभ्यास की सारी सुविधायें उपलब्ध है और कोई अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता।

Indian Men's Hockey Team, Indian Women's Hockey Team, COVID-19- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Indian Men's Hockey Team

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण साइ सेंटर के भीतर ही अभ्यास कर रही भारतीय पुरूष और महिला हॉकी टीम सुरक्षित माहौल में तोक्यो ओलंपिक की तैयारी से खुश है। भारतीय खेल प्राधिकरण के इस केंद्र पर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। यहां अभ्यास की सारी सुविधायें उपलब्ध है और कोई अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता। 

पुरूष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा ,‘‘ कोविड 19 से हमारे अभ्यास सत्र पर कोई असर नहीं पड़ा । हम लगातार अपने हाथ धो रहे हैं और तापमान की जांच भी नियमित तौर पर हो रही है । हमें पूरा सुरक्षित माहौल दिया जा रहा है ।’’ 

महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा ,‘‘ हम खुशकिस्मत हैं कि यहां साइ परिसर में ऐसी सुविधा है । सभी कड़ी मेहनत कर रहे हें ताकि हॉकी टीम ओलंपिक की तैयारी जारी रख सके ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी सेहत की रोज जांच हो रही है । हम एहतियात के सारे उपाय कर रहे हैं । साइ सेंटर के अधिकारी हमारी पूरी मदद कर रहे हैं ।’’