A
Hindi News खेल अन्य खेल मेसी के साथ करार करने की योजना बना रहा है इंटर मिलान : रिपोर्ट

मेसी के साथ करार करने की योजना बना रहा है इंटर मिलान : रिपोर्ट

मेसी का स्पेनिश क्लब के साथ मौजूदा करार 2021 के अंत में खत्म हो रहा है, और इसके बाद वह क्लब को फ्री में छोड़ सकते हैं।

barcelona, cristiano ronaldo, inter milan, Juventus, lionel messi, serie A- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES lionel mess

स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के क्लब से जाने और इटली सेरी-ए के क्लब इंटर मिलान जाने की चचार्एं अर्जेंटीना की राजधानी में जोरों पर हैं। गाजेटा डेलो स्पोर्ट के मुताबिक, इंटर मिलान के मालिक मेसी के साथ चार साल का करार करने के इच्छुक हैं और इसके लिए वह मेसी को 50 मिलियन यूरो हर साल देने को तैयार हैं। 

मेसी का स्पेनिश क्लब के साथ मौजूदा करार 2021 के अंत में खत्म हो रहा है, और इसके बाद वह क्लब को फ्री में छोड़ सकते हैं।

अगर इंटर मिलान का प्लान काम कर जाता है तो मेसी अपने प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से ज्यादा कमाई करेंगे। रोनाल्डो को सेरी-ए चैम्पियन जुवेंतस से 31 मिलियन यूरो हर साल मिलते हैं।

बार्सिलोना ने इस साल 2016-17 के बाद से पहली बार स्पेनिश लीग का खिताब गंवाया है। इस हार से वह घबरा गए थे और उन्होंने कहा था कि उनकी टीम कमजोर टीम है।