A
Hindi News खेल अन्य खेल आईएसएल क्लब एटीके में शामिल हुए धीरज सिंह और शेहनाज

आईएसएल क्लब एटीके में शामिल हुए धीरज सिंह और शेहनाज

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एटीके ने धीरज सिंह मोइरान्गथेम के साथ पांच और शेहनाज सिंह के साथ एक साल का करार किया है।

<p>आईएसएल क्लब एटीके...- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM आईएसएल क्लब एटीके में शामिल हुए धीरज सिंह और शेहनाज 

कोलकाता| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एटीके ने धीरज सिंह मोइरान्गथेम के साथ पांच और शेहनाज सिंह के साथ एक साल का करार किया है। धीरज एक गोलकीपर के रूप में खेलते हैं जबकि शेहनाज सेंट्रल मिडफील्डर हैं।

19 वर्षीय ने 2017 में भारत में हुए फीफा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और उसके बाद से सभी को उनसे बहुत अपेक्षाएं हैं। टूर्नामेंट के बाद उन्हें इंडिया एरोज की टीम में शमिल किया गया। पिछले सीजन वह आईएसएल में केरला ब्लास्टर्स के लिए खेले। 

दूसरी ओर, शेहनाज गुरदासपुर फुटबाल अकादमी और चंडीगढ़ फुटबाल अकादमी से निकले हैं। वह इंडियन एरोज के लिए खेले और फिर 2014-15 सीजन में दिग्गज क्लब मोहन बागान में शामिल हुए। उस सीजन उन्होंने क्लब के साथ आई-लीग का खिताब भी जीता। 

उन्हें 2015 में दिल्ली डायनामोज ने अपनी टीम में शामिल किया था और मुंबई सिटी एफसी के लिए भी खेले। इस बीच, एटीके ने लालमंगईहसंगा राल्ते, अरिंदम भट्टाचार्य और कोमल थटल का भी करार बढ़ा दिया है। मुख्य कोच एंटोनियो हबास दो सितंबर से टीम की ट्रेनिंग शुरू करेंगे।