A
Hindi News खेल अन्य खेल ब्रिस्बेन में निशिकोरी ने एटीपी और कैरोलिना ने डब्ल्यूटीए खिताब जीता

ब्रिस्बेन में निशिकोरी ने एटीपी और कैरोलिना ने डब्ल्यूटीए खिताब जीता

 कैरोलिना प्लिस्केवा ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को हराकर ट्रॉफी जीती।

<p>ब्रिस्बेन में...- India TV Hindi ब्रिस्बेन में निशिकोरी ने एटीपी और कैरोलिना ने डब्ल्यूटीए खिताब जीता 

ब्रिस्बेन: जापानी खिलाड़ी केई निशिकोरी ने रविवार को ब्रिस्बेन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में एटीपी फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को 6-4 3-6 6-2 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। यह 2016 के बाद उनकी पहली ट्रॉफी है। वह कलाइ की चोट के कारण 2016 में मेम्फिंस में टूर्नामेंट में जीतने के बाद एक भी खिातब हासिल नहीं कर पाये थे।

साल 2017 में ब्रिस्बेन में वह उप विजेता रहे थे, उन्होंने दो घंटे में रूसी खिलाड़ी को हराया। 

वहीं डब्ल्यूटीए में कैरोलिना प्लिस्केवा ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को हराकर ट्रॉफी जीती। कैरोलिना ने एक सेट पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दो घंटे 12 मिनट में 4-6,7-5, 6-2 से जीत दर्ज की और दूसरा ब्रिस्बेन खिताब हासिल किया।