A
Hindi News खेल अन्य खेल 14 जून से शुरू होगा ला लिगा, ट्रेनिंग सेंटर पर अपने मैच खेलेगी रियाल मैड्रिड

14 जून से शुरू होगा ला लिगा, ट्रेनिंग सेंटर पर अपने मैच खेलेगी रियाल मैड्रिड

सैंटयाबो बर्नाबू स्टेडियम पर निर्माण कार्य जारी है। ला लिगा के बाकी सभी मैच दर्शकों के बिना ही खेले जायेंगे। लीग ने रविवार को पहले दो दौर के मैच की तारीखों का एलान किया। 

La Liga, Real Madrid, Football, covid-19, corona virus - India TV Hindi Image Source : GETTY Real Madrid

स्पेनिश फुटबॉल लीग अगले दो सप्ताह के भीतर शुरू हो जायेगी जिसमें रीयाल मैड्रिड अपने मैच क्लब के अभ्यास केंद्र पर खेलेगा। मैड्रिड का सामना 14 जून को ऐबार से है। यह मैच छह हजार की क्षमता चाले अलफ्रेडो डि स्टेफानो स्टेडियम पर खेला जायेगा जहां आम तौर पर क्लब की बी टीम खेलती है।

सैंटयाबो बर्नाबू स्टेडियम पर निर्माण कार्य जारी है। ला लिगा के बाकी सभी मैच दर्शकों के बिना ही खेले जायेंगे। लीग ने रविवार को पहले दो दौर के मैच की तारीखों का ऐलान किया। 

कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग बीच में ही रोक दी गई थी।पहला मैच सेविला और रीयाल बेटिस के बीच 11 जून को खेला जायेगा। बार्सीलोना 13 जून को खेलेगा जबकि अगले दिन एटलेटिको मैड्रिड का सामना एथलेटिक बिलबाओ से होगा।  इससे पहले लीग के क्लब के खिलाड़ी व्यक्तिगत ट्रेनिंग में जुट हुए।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में खेल आयोजन ठप्प पड़ चुके थे लेकिन अब धीरे-धीरे इसे बहाल किया जा रहा है।

ला लिगा से पहले जर्मनी में बुदेंशलिगा लीग खेला जा रहा है। इसे शुरू हुए तीन सप्ताह से भी अधिक का समय हो चुका है। ऐसे में खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों की मौजूदगी में अब बाकी खेलों की वापसी जल्द ही देखने को मिल सकती है।

वहीं इंग्लिश प्रीमियर लीग के शुरुआत करने पर भी तेजी से काम चल रहा है और जल्द ही इसका किया जा सकता है।