A
Hindi News खेल अन्य खेल श्रीशंकर मुरली ने लंबी कूद में नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता

श्रीशंकर मुरली ने लंबी कूद में नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता

19 साल के श्रीशंकर ने अंकित शर्मा के 2016 में अलमाटी में बनाए 8.19 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ा। 

<p>श्रीशंकर मुरली</p>- India TV Hindi श्रीशंकर मुरली

भुवनेश्वर: केरल के श्रीशंकर मुरली ने गुरुवार को लंबी कूद में 8.20 मीटर के प्रयास से नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता। 19 साल के श्रीशंकर ने अंकित शर्मा के 2016 में अलमाटी में बनाए 8.19 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ा। श्रीशंकर ने अपने पांचवीं कोशिश में यह दूरी तय की। श्रीशंकर का यह प्रदर्शन मौजूदा सत्र में अंडर 20 खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने जून में क्यूबा के माइकल योर्गेस के 8.12 मीटर के प्रयास को पीछे छोड़ा। सेना के वीओ जिनेश 7.95 मीटर के साथ दूसरे जबकि हरियाणा के साहिल महाबली 7.81 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रयास से तीसरे स्थान पर रहे। इस स्पर्धा का पिछली मीट रिकार्ड भी अंकित के ही नाम था जिन्होंने नई दिल्ली में 2014 में 7.87 मीटर की कूद लगाई थी। 

इस बीच मुरली कुमार गवित ने 5000 और 10000 मीटर दौड़ में ‘गोल्डन डबल’ पूरा किया। पहले दिन 10000 मीटर का स्वर्ण जीतने वाले गवित ने गुरुवार को 5000 मीटर में भी स्वर्ण जीता। गुजरात के गवित ने 14 मिनट 35.96 सेकेंड का समय लिया। रेलवे के अभिषेक पाल (14 मिनट 36 .62 सेकेंड) ने रजत जबकि सेना के मान सिंह (14 मिनट 37.18 सेकेंड) ने कांस्य पदक जीता। 

एल सूर्या ने 16 मिनट 10.35 सेकेंड के समय के साथ महिला 5000 मीटर का खिताब जीता। गोला फेंक की स्वर्ण पदक विजेता नवजीत कौर चक्का फेंक में स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई। चक्का फेंका में कमलप्रीत ने रेलवे की अपनी साथी नवजीत को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता। कमलप्रीत ने 56.11 मीटर की दूरी तय की। नवजीत 54.84 मीटर के प्रयास से रजत पदक जीतने में सफल रही। रेलवे की ही संदीप कुमार 53.96 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रही। 

पुरुष गोला फेंक में सेना के प्रवीण कुमार जबकि तार गोला फेंक में सेना के ही तरणवीर सिंह ने स्वर्ण पदक जीते।