A
Hindi News खेल अन्य खेल रियो ओलंपिक के टिकटों की बिक्री शुरू

रियो ओलंपिक के टिकटों की बिक्री शुरू

रियो डी जनेरियो: अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री मंगलवार से शुरू हो गई। अभी फिलहाल ब्राजील के लोग ही यह टिकट ओलंपिक खेलों की आधिकारिक वेबसाइट पर

- India TV Hindi

रियो डी जनेरियो: अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री मंगलवार से शुरू हो गई। अभी फिलहाल ब्राजील के लोग ही यह टिकट ओलंपिक खेलों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील से बाहर के लोग भी वेबसाइट पर जाकर अपने क्षेत्र के आधिकारिक टिकट विक्रेता (एटीआर) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रियो ओलंपिक-2016 के लिए टिकट जारी करने वाले विभाग के निदेशक डोनोवन फेरेटी ने बताया, "हर एटीआर के टिकट बेचने की अपनी शर्ते और तरीके होंगी। प्रशंसक इस बारे में जानकारी क्षेत्र में टिकट बेचने का अधिकार हासिल करने वाली कंपनी से हासिल कर सकते हैं।"

आयोजकों के अनुसार ओलंपिक खेलों के लिए 75 लाख टिकटों की बिक्री की जाएगी। इसमें आधे से ज्यादा टिकटों के दाम 22 अमेरिकी डॉलर या इससे भी कम रखे गए हैं।