A
Hindi News खेल अन्य खेल हॉकी विश्व कप के लिए पाकिस्तान को मिला भारत का वीजा और नया स्पांसर

हॉकी विश्व कप के लिए पाकिस्तान को मिला भारत का वीजा और नया स्पांसर

भुवनेश्वर में 28 नवंबर से शुरू हो रहे हॉकी विश्व कप के लिए पाकिस्तान को भारत का वीजा और एक नया स्पांसर मिल गया है। 

Pakistan Hockey Team- India TV Hindi Image Source : AP भुवनेश्वर में 28 नवंबर से शुरू हो रहे हॉकी विश्व कप के लिए पाकिस्तान को भारत का वीजा और एक नया स्पांसर मिल गया है। 

कराची। पाकिस्तानी हॉकी टीम की भुवनेश्वर में 28 नवंबर से शुरू हो रहे हॉकी विश्व कप में भागीदारी को लेकर अनिश्चितता तब खत्म हो गई जब उसे भारत का वीजा और एक नया स्पांसर मिल गया। भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा जारी कर दिये। इसके अलावा नये प्रायोजकों ने 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में टीम के खर्च के लिये 90 लाख रूपये भी दे दिये । 

विश्व कप में 16 टीमें भाग ले रही हैं। पाकिस्तान हॉकी महासंघ के सचिव शाहबाज अहमद ने पुष्टि की कि टीम से जुड़े सभी मसले सुलझ गए हैं। मुख्य कोच तौकीर दर और सहायक कोच दानिश कलीम को हालांकि अभी भी वीजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा,‘‘इन दोनों के आवेदन देर से जमा हुए थे क्योंकि ये हाल ही में टीम से जुड़े हैं लेकिन भारतीय उच्चायोग ने कहा कि उन्हें जल्दी ही वीजा दिये जायेंगे।’’
 
दो साल पहले वीजा नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान की जूनियर टीम लखनऊ में हुए जूनियर विश्व कप में भाग नहीं ले सकी थी। शाहबाज ने यह भी बताया कि नये प्रायोजकों ने महासंघ को 90 लाख रूपये जारी कर दिये हैं। उन्होंने कहा,‘‘इस पैसे से हम सारे बकाया का भुगतान कर देंगे और खिलाड़ियों तथा अधिकारियों को दैनिक भत्तों का अग्रिम भुगतान भी हो जायेगा। हमने हवाई टिकट खरीद लिये हैं और होटल के लिये अग्रिम भुगतान भी कर दिया है ।