A
Hindi News खेल अन्य खेल प्रीमियर लीग में रिकॉर्ड 653 मैच खेलने वाले मिडफील्डर गैरेथ बैरी ने फुटबॉल से लिया संन्यास

प्रीमियर लीग में रिकॉर्ड 653 मैच खेलने वाले मिडफील्डर गैरेथ बैरी ने फुटबॉल से लिया संन्यास

बैरी इंग्लैंड के लिये 53 मैचों में खेले थे। ब्राइटन की युवा टीम के साथ खेलने के बाद 1997 में वह एस्टन विला से जुड़ गये थे।

Gareth Barry, Gareth Barry retires, Gareth Barry aston villa, Gareth Barry manchester city, Gareth B- India TV Hindi Image Source : GETTY Gareth Barry

प्रीमियर लीग में रिकॉर्ड 653 मैच खेलने वाले मिडफील्डर गैरेथ बैरी ने 39 वर्ष की उम्र में फुटबॉल से संन्यास ले लिया। पिछले तीन साल से वेस्ट ब्रोमविच एलबियोन से जुड़े बैरी के बारे में क्लब ने गुरूवार को ट्वीट किया, ‘‘शानदार और रिकार्ड तोड़ने वाला करियर। गैरेथ बैरी संन्यास के बाद ‘ऑल द बेस्ट’। ’’ 

बैरी इंग्लैंड के लिये 53 मैचों में खेले थे। ब्राइटन की युवा टीम के साथ खेलने के बाद 1997 में वह एस्टन विला से जुड़ गये थे। एक साल बाद उन्होंने 17 साल की उम्र में विला की सीनियर टीम के लिये पदार्पण किया और फिर 2009 में मैनचेस्टर सिटी से जुड़ने से पहले विला के लिये 441 मैच खेल लिये थे। 

उन्होंने मैनचेस्टर सिटी को 2012 में प्रीमियर लीग खिताब दिलाने में मदद की जिसके बाद वह एवरटन से जुड़ गये। 

2017 में वेस्ट ब्रोम में आने से पहले वह चार साल गुडिसन पार्क के लिये भी खेले।