A
Hindi News खेल अन्य खेल रीयल कश्मीर के कप्तान ने AIFF से प्रतिबंध हटाने की मांग की

रीयल कश्मीर के कप्तान ने AIFF से प्रतिबंध हटाने की मांग की

रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब के कप्तान मेसन रोबर्टसन नेएआईएफएफ से चार मैचों के निलंबन और दो लाख रूपये के जुर्माने की सजा को वापस लेने की गुहार लगायी है।

<p>रीयल कश्मीर के...- India TV Hindi Image Source : REAL KASHMIR FC (@REALKASHMIRFC) रीयल कश्मीर के कप्तान ने AIFF से प्रतिबंध हटाने की मांग की

कोलकाता। रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब (आरकेएफसी) के कप्तान मेसन रोबर्टसन ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से चार मैचों के निलंबन और दो लाख रूपये के जुर्माने की सजा को वापस लेने की गुहार लगायी है।

एआईएफएफ की अनुशासन समिति ने मेसन तथा उनके पिता और टीम के मुख्य कोच डेविड रोबर्टसन पर इंडियन एरोज के खिलाफ आई लीग फुटबॉल मुकाबले (चार फरवरी को खेले गये) में रैफरी को अपशब्द कहने के लिये शनिवार को दो-दो लाख रूपये का जुर्माना लगाय और उन्हें चार मैचों के लिये प्रतिबंधित कर दिया। इस प्रतिबंध का मतलब यह हुआ कि टीम में स्ट्राइकर और डिफेंडर की दोहरी भूमिका निभाने वाले मेसन रीयल कश्मीर के बाकी बचे प्लेऑफ के चार मैचों को नहीं खेल पायेंगे।

एआईएफएफ की अपीलीय समिति को भेजे गये पांच पन्ने के अपील में मेसन ने कहा कि उन्होंने ‘अपशब्द’ कहे थे लेकिन इनका इस्तेमाल ‘किसी विशेष व्यक्ति के लिए नहीं था’। एआईएफएफ अनुशासन समिति के फैसले पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि यह कानून के मुताबिक नहीं है और इसे ‘तुरंत निरस्त’ किया जाना चाहिए।