A
Hindi News खेल अन्य खेल घोषाल ने म्यूलर का हराकर इंडिया ओपन का खिताब जीता

घोषाल ने म्यूलर का हराकर इंडिया ओपन का खिताब जीता

राष्ट्रीय चैंपियन और शीर्ष वरीय सौरव घोषाल ने अंतिम गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे वरीय स्विट्जरलैंड के निकोलस म्यूलर को हराकर आज यहां इंडिया ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट का खिताब जीता।

 सौरव घोषाल - India TV Hindi सौरव घोषाल

मुंबई: राष्ट्रीय चैंपियन और शीर्ष वरीय सौरव घोषाल ने अंतिम गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे वरीय स्विट्जरलैंड के निकोलस म्यूलर को हराकर आज यहां इंडिया ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट का खिताब जीता। 

दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने 67 मिनट चले फाइनल में 33वें नंबर के खिलाड़ी म्यूलर को 3-2 से हराकर पीएसए टूर पर चार महीने में स्वदेश में दूसरा खिताब जीता। 

घोषाल ने अंतिम गेम में 3-7 और 5-8 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 11-9 5-11 6-11 11-7 12-10 से जीत दर्ज की।