A
Hindi News खेल अन्य खेल जॉन सीना की 7 ऐसी बातें जिसे सुनकर उनके फैंस रह जाएंगे हैरान

जॉन सीना की 7 ऐसी बातें जिसे सुनकर उनके फैंस रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: जॉन सीना का जन्म 23 अप्रेल 1977 में हुआ था। इनका पूरा नाम जॉन फेलिक्स एंथनी सीना है। सीना एक ऐसे रेसलर हैं जिनकी तुलना दूसरे रेसलर से नहीं की जा सकती। बेहतरीन

6) सीना ने 2012 में अपना स्लैमी अवार्ड रिक फ्लेयर को सौंप दिया था - सीना ने 2012 में सुपरस्टार ऑफ द इयर का अवार्ड जीता था। पर उन्होने इसे लेने से माना करके इसे रिक फ्लेयर को सोंप दिया सीना स्टेज पर आए और उन्होने रिक फ्लेयर को गले लगा लिया। सीना मुस्कुराए और उन्होने कहा,” तुम सही थे, यहाँ की जनता काफी अच्छी है।” उन्होने फ़ेंस को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा की फ्लेयर को वापिस देखकर अच्छा लगा, और उन्होने अपना अवार्ड फ्लेयर को सोंप दिया।

अगली स्लाइड में देखें और-