A
Hindi News खेल अन्य खेल निशानेबाजी वर्ल्ड कप में जीतू राय ने जीता सिल्वर मेडल

निशानेबाजी वर्ल्ड कप में जीतू राय ने जीता सिल्वर मेडल

भारत के टॉप निशानेबाज जीतू राय ने गुरुवार को ISSF वर्ल्ड कप में 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा का सिल्वर मेडल जीत लिया है। वर्ल्ड कप में सातवीं वरीयता हासिल निशानेबाज जीतू क्वॉलिफाइंग राउंड में भी दूसरे स्थान पर रहे थे।

Jitu Rai | AP- India TV Hindi Jitu Rai | AP

बोलोग्ना: भारत के टॉप निशानेबाज जीतू राय ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) वर्ल्ड कप में 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा का सिल्वर मेडल जीत लिया है। वर्ल्ड कप में सातवीं वरीयता हासिल निशानेबाज जीतू क्वॉलिफाइंग राउंड में भी दूसरे स्थान पर रहे थे।

खेल की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जीतू ने क्वॉलिफाइंग में 568 अंकों के साथ फाइनल में प्रवेश किया। यूक्रेन के ओलेह ओमेलचुक टॉप पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे थे। फाइनल में हालांकि चीन के वेई पांग ने बाजी मारी। जीतू ने फाइनल में शुरुआत तो अच्छी की और बढ़त बना ली थी, लेकिन पांग ने जल्द ही जीतू को पछाड़ दिया।

चौथे और पांचवें सीरीज में जीतू के कुछ निशाने बहके और अंतत: 188.8 अंक हासिल कर वह सिल्वर मेडल ही हासिल कर सके। वहीं पांग ने 190.6 अंकों के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। सर्वोच्च वर्ल्ड रैंकिंग प्राप्त साउथ कोरिया के जोंगोह जिन को छोड़कर दुनिया के सिर्फ शीर्ष-10 निशानेबाजों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। ISSF वर्ल्ड कप साल का आखिरी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है।