A
Hindi News खेल अन्य खेल डब्ल्यूटीए रैंकिंग: सिमोना हालेप साल 2018 के आखिर तक रहेंगी नंबर 1

डब्ल्यूटीए रैंकिंग: सिमोना हालेप साल 2018 के आखिर तक रहेंगी नंबर 1

दूसरे स्थान पर जर्मनी की एंजेलिक केबर्र हैं। टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है।

<p>सिमोना हालेप</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES सिमोना हालेप

मेड्रिड: रोमानिया की स्टार खिलाड़ी सिमोना हालेप सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर बनी हुई हैं। दूसरे स्थान पर जर्मनी की एंजेलिक केबर्र हैं। टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है। ग्रेट ब्रिटेन की योहान कोंटा दो स्थान की छलांग के साथ 37वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया की दारिया गैवरिलोवा ने भी दो स्थान की छलांग लगाई है और 36वें स्थान पर कब्जा कर लिया है।

अमेरिका की डेनिएल कोलिंस को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह अब 35वें स्थान पर पहुंच गई हैं। चीन की शुएई झांग चार स्थान नीचे खिसक कर 39वें स्थान पर आ गई हैं। 

टॉप-10 में डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी तीसरे, यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना चौथे, जापान की नाओमी ओसाका पांचवें, अमेरिका की स्लोने स्टीफंस छठे, चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा सातवें, चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा आठवें, नीदरलैंड की किकि बेरटेंस नौवें और रूस की दारिया कासाटकिना 10वें स्थान पर बनी हुई हैं।