A
Hindi News खेल अन्य खेल टेनिस हॉल आफ फेम में शामिल शर्ली फ्राइ इरविन का निधन

टेनिस हॉल आफ फेम में शामिल शर्ली फ्राइ इरविन का निधन

शर्ली ने 13 ग्रैंडस्लैम युगल खिताब भी जीते। वह 1946 से 1956 तक 10 में से नौ बार साल के अंत में रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल रहीं। 

Tennis Hall of Famer Shirley Fry Irvin dies at 94- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Tennis Hall of Famer Shirley Fry Irvin dies at 94

नेपल्स। टेनिस हॉफ आफ फेम में शामिल शर्ली फ्राइ इरविन का निधन हो गया। वह 94 बरस की थीं। शर्ली ने 1950 के दशक में लगातार तीन मेजर खिताब जीतकर करियर ग्रैंडस्लैम पूरा किया था। अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल आफ फेम ने मंगलवार को उनका निधन होने की पुष्टि की।

शर्ली नेपल्स में रहतीं थी और उन्हें 1970 में हॉल आफ फेम में शामिल किया गया। शर्ली ने अपना पहला ग्रैंडस्लैम एकल खिताब 1951 में फ्रेंच ओपन में अपनी मित्र और युगल जोड़ीदार डोरिस हार्ट को हराकर जीता।

शर्ली ने 1956 में 28 बरस की उम्र में संन्यास से वापसी की जब उन्हें वेटमैन कप में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया गया। उन्होंने इसके बाद उसी साल विंबलडन और अमेरिकी चैंपियनशिप तथा 1957 में आस्ट्रेलियाई चैंपियनशिप के साथ लगातार तीन मेजर खिताब जीते और फिर संन्यास लिया।

शर्ली ने 13 ग्रैंडस्लैम युगल खिताब भी जीते। वह 1946 से 1956 तक 10 में से नौ बार साल के अंत में रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल रहीं।