BhashaPublished : Jul 20, 2021 10:39 am ISTUpdated : Jul 20, 2021 10:39 am IST
टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि खेलों में वॉलिंटियर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने का पहला मामला आया है जबकि सात और ठेकेदार भी संक्रमित पाये गए हैं।
पांच खिलाड़ी पहले ही पॉजिटिव पाये गए हैं जिनमें से तीन खेलगांव में ही रह रहे थे।
ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के मामले बढकर 67 हो गए हैं। ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक चलेंगे। खेलों में वालिंटियर आयोजन से पहले, उसके दौरान और बाद में सहायता कार्य से सीधे जुड़े हैं।
सात और ठेकेदारों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब संक्रमित ठेकेदारों की संख्या बढकर 36 हो गई है। कोरोना महामारी के बीच खेल दर्शकों के बिना कराये जा रहे हैं। इसमें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो रहा है।