A
Hindi News खेल अन्य खेल मुश्किलों को पार कर तूर ने दिलाया गोल्ड लेकिन चुप है पंजाब सरकार

मुश्किलों को पार कर तूर ने दिलाया गोल्ड लेकिन चुप है पंजाब सरकार

 मोगा के 23 वर्षीय तूर ने जकार्ता में 20.75 मीटर तक गोला फेंककर एशियाई खेलों के नये रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। 

<p><span class="scayt-misspell-word"...- India TV Hindi तेजिंदरपाल सिंह तूर 

जकार्ता: एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले पंजाब के खिलाड़ियों के लिये पुरस्कार राशि घोषित करने के मामले में राज्य सरकार की चुप्पी से गोला फेंक के स्वर्ण पदक विजेता तेजिंदरपाल सिंह तूर ‘हैरान’ हैं। मोगा के 23 वर्षीय तूर ने जकार्ता में 20.75 मीटर तक गोला फेंककर एशियाई खेलों के नये रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। 

तूर के करीबी सूत्रों ने कहा,‘‘यह वास्तव में हैरानी भरा है। तेजिंदर अभी तक एशियाई खेलों में पंजाब का एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता है लेकिन उनके लिये कुछ भी घोषणा नहीं की गयी है। हरियाणा, दिल्ली और ओडिशा ने पदक जीतने वाले अपने राज्यों के खिलाड़ियों के लिये पुरस्कार राशि की घोषणा करने में तत्परता दिखायी।’’ 

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने हालांकि 25 अगस्त को अपने ट्विटर हैंडल पर तूर को बधाई दी थी। तूर से जब पंजाब सरकार की चुप्पी के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा,‘‘मेरा काम मैदान पर प्रदर्शन करना है और मेरा ध्यान उसी पर है। उस पर (पुरस्कार राशि) फैसला करना सरकार का काम है।’’

उनके कोच एमएस ढिल्लौं ने कहा,‘‘हो सकता है कि वे उसके पंजाब लौटने का इंतजार कर रहे हों।’’