A
Hindi News खेल अन्य खेल आखिरकार लेवांडोव्स्की का सपना हुआ पूरा, उठाई चैंपियंस लीग की ट्रॉफी

आखिरकार लेवांडोव्स्की का सपना हुआ पूरा, उठाई चैंपियंस लीग की ट्रॉफी

यूरोपीय फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में लेवांडोव्स्की की प्रतिनिधित्व वाली टीम बायर्न म्यूनिख ने पेरिस सेंट-जर्मेन को यहां 1-0 हराया।

Robert Lewandowski- India TV Hindi Image Source : GETTY Robert Lewandowski

लिस्बन| रॉबर्ट लेवांडोव्स्की को फाइनल में गोल करने में सफलता नहीं मिली लेकिन पोलैंड के इस अनुभवी फुटबॉल खिलाड़ी का चैंपियंस लीग ट्रॉफी को उठाने का सपना रविवार को पूरा हो गया। यूरोपीय फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में लेवांडोव्स्की की प्रतिनिधित्व वाली टीम बायर्न म्यूनिख ने पेरिस सेंट-जर्मेन को यहां 1-0 हराया। यह पहली बार जब वह इस खिताब को जीतने वाली टीम का हिस्सा है।

बायर्न म्यूनिख की टीम छठी बार चैम्पियंस लीग की विजेता बनीं है। टीम इससे पहले 2013 में चैम्पियन बनी थी तब लेवांडोव्स्की उप-विजेता बोरूसिया डोर्टमुंड टीम में थे। इस बार के फाइनल से पहले उनके टीम में रहते हुए बार्यन म्यूनिख ने चार बार सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

इस 32 साल के खिलाड़ी ने ट्राफी और पोलैंड के झंडे के साथ ट्वीट किया, ‘‘सपने देखना कभी बंद नहीं करें। असफल होने पर कभी हार ना माने। अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें।’’

लीग के 10 मैचों में 15 गोल करने वाले लेवांडोव्स्की फाइनल में गोल करने में असफल रहे लेकिन किंग्सले कोमैन के 59वें मिनट में किये गये गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख चैम्पियन बना। लीग के मौजूदा सत्र में यह पहला मौका था जब वह लेवांडोव्स्की गोल करने में असफल रहे और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक सत्र में 17 गोल के रिकार्ड तक नहीं पहुंच सके।