A
Hindi News खेल अन्य खेल मैच से पहले कहा था कमजोर खिलाड़ी, अब पड़ गया उल्टा दांव; डी गुकेश ने चली ऐसी चाल कार्लसन के छूटे पसीने

मैच से पहले कहा था कमजोर खिलाड़ी, अब पड़ गया उल्टा दांव; डी गुकेश ने चली ऐसी चाल कार्लसन के छूटे पसीने

क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे ग्रैंड चेस टूर्नामेंट में डी गुकेश ने दिग्गज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराने में कामयाब रहे। गुकेश इसी के साथ टूर्नामेंट में 10 अंकों की बढ़त भी बनाए हुए हैं।

D Gukesh And Magnus Carlsen- India TV Hindi Image Source : PTI डी गुकेश और मैग्नस कार्लसन

भारत के स्टार चेस खिलाड़ी और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे ग्रैंड चेस टूर के छठे राउंड में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को मात देते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस जीत के साथ अब डी गुकेश टूर्नामेंट में 10 अंक के साथ अपनी बढ़त भी बनाने में कामयाब हो गए हैं। डी गुकेश ने पहले दिन सुपर यूनाईटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के पहले तीन राउंड खत्म होने के बाद संयुक्त रूप से खुद को पहले नंबर पर बरकरार रखा हुआ था। डी गुकेश का चौथे राउंड में सामना उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से हुआ और उसके बाद उन्होंने पांचवें राउंड में अमेरिका के ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना को मात देने के साथ कार्लसन से अपनी भिड़ंत को पक्का किया था।

कार्लसन ने मुकाबले से पहले दिया था बड़ा बयान अब मिला जवाब

नार्वे के चेस खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने डी गुकेश के साथ होने वाले इस मैच से पहले बयान दिया था कि वह इस मुकाबले को इस तरह से खेलेंगे जैसे उनका सामना किसी कमजोर खिलाड़ी से हो रहा है। अब मैग्नस को उनके इस बयान पर पछतावा जरूर हो रहा होगा। डी गुकेश ने रैपिड वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कार्लसन को मात दी, जिसमें ये दोनों के बीच तीन मैचों में से पहला मैच था। अब बाकी के 2 मुकाबला ब्लिट्ज फॉर्मेट में खेले जाएंगे।

मैग्नस को हराना हमेशा खास होता है

डी गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को मात देने के बाद अपनी खुशी भी जाहिर की जिसमें उन्होंने दिए अपने बयान में कहा कि कार्लसन को हराना हमेशा खास होता है। इस जीत से मेरा आत्मविश्वास और बढ़ेगा। शुरू से मेरी शुरुआत अच्छी नहीं थी मैंने काफी चीजें खराब की, हालांकि जीत के बाद मुझे अच्छा लग रहा है। वहीं डी गुकेश से हार के बाद मैग्नस कार्लसन ने कहा कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन किया जिसका नतीजा उन्हें इस मुकाबले में भुगतना पड़ा। मेरे पास समय की कमी थी और सच में मैं इसे अच्छी तरह से संभालने में कामयाब नहीं हो सका। इस जीत का पूरा श्रेय गुकेश को जाता है उसने काफी अच्छा खेला और मौकों को भुनाया।

ये भी पढ़ें

Neeraj Chopra Classic 2025: बेंगलुरु नीरज चोपड़ा क्लासिक के लिए तैयार, जानिए कब, कहां और कैसे देख पाएंगे LIVE

क्रैग ब्रैथवेट ने दिग्गजों के क्लब में बनाई जगह, सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले बने वेस्टइंडीज के दूसरे खिलाड़ी