A
Hindi News खेल अन्य खेल Year Ender 2022: भारत को मेडल टैली में मिला चौथा स्थान, इन वजहों से खास रहे कॉमनवेल्थ गेम्स

Year Ender 2022: भारत को मेडल टैली में मिला चौथा स्थान, इन वजहों से खास रहे कॉमनवेल्थ गेम्स

Year Ender 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेडल टैली में भारत कुल 61 मेडल्स के साथ चौथे स्थान पर रहा। यह भारत का तीसरा सर्वश्रेठ गेम्स साबित हुआ। भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।

 Lovely Choubey, Pinki, Nayanmoni Saikia and Rupa Rani...- India TV Hindi Image Source : GETTY Lovely Choubey, Pinki, Nayanmoni Saikia and Rupa Rani Tirkey celebrate victory in the Women's Fours Finals at the 2022 Commonwealth Games

Year Ender 2022 India at CWG Games: भारत ने इस साल इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा लिया। भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में 18वीं बार इन खेलों में शिरकत किया। भारत ने इस बार इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए 106 पुरुष और 104 महिलाओं यानी 110 एथलीटों का दल भेजा। भारत ने 3x3 बास्केटबॉल, बीच वॉलीबॉल, नेटबॉल और रग्बी सेवेंस में हिस्सा नहीं लिया। इस बार पैरा-एथलीट्स ने एथलेटिक्स, पैरा पावरलिफ्टिंग, स्विमिंग और टेबल टेनिस में भी हिस्सा लिया। आर्चरी और शूटिंग के बर्मिंघम गेम्स में नहीं होने के बावजूद ओवरऑल भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा।   

मनप्रीत-सिंधु ओपनिंग सेरेमनी में बने ध्वजवाहक

Image Source : GETTYIndian contingent during the opening ceremony of the CWG 2022

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल के ध्वजवाहक बने। स्क्वॉश प्लेयर अनाहत सिंह 14 साल की उम्र में कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाली सबसे युवा भारतीय एथलीट बनीं। कॉमनवेल्थ गेम्स में 45 साल के लॉन बॉल्स प्लेयर सुनील बहादुर भारतीय दल के सबसे उम्रदराज भारतीय एथलीट थे।    

इन वजहों से भारत के लिए खास रहा कॉमनवेल्थ गेम्स

Image Source : GETTYMirabai Chanu won gold medal at the CWG 2022

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पहला मेडल संकेत सरगर ने जीता। इस भारतीय वेटलिफ्टर ने सिल्वर मेल अपने नाम किया। स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता। भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स लॉन बॉल्स के इतिहास में अपना पहला मेडल जीता। पहले भारतीय वुमेंस फोर्स टीम ने गोल्ड मेडल को अपने नाम किया, इसके बाद भारतीय पुरुष टीम ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शरत कमल सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी रहे। उन्होंने टेबल टेनिस में 3 गोल्ड और 1 सिल्वर समेत कुल 4 मेडल अपने नाम किए।    

मेडल टैली में भारत चौथे पायदान पर

भारत बर्मिंघम गेम्स को 4 खेलों में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र के रूप में खत्म किया। भारत ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रेसलिंग और वेटलिफ्टिंग में सबसे ज्यादा पदक जीते जबकि बॉक्सिंग में भारत दूसरा सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र रहा। भारत ने इन खेलों में कुल 61 पदक अपने नाम किए जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सबसे ज्यादा पदक ऑस्ट्रेलिया ने जीता। वह 178 पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा। मेजबान इंग्लैंड 176 पदकों का साथ दूसरे पोजीशन पर रहा। कनाडा ने इन खेलों में कुल 92 पदक जीते और वह भारत से ऊपर तीसरे स्थान पर रहा।  

CWG 2022 में किन खेलों में भारत को मिले कितने पदक?

खेल गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल पदक
कुश्ती 6 1 5 12
वेटलिफ्टिंग 3 3 4 10
एथलेटिक्स 1 4 3 8
मुक्केबाजी 3 1 3 7
टेबल टेनिस 4 1 2 7
बैडमिंटन 3 1 2 6
जूडो 0 2 1 3
हॉकी 0 1 1 2
लॉन बॉल्स 1 1 0 2
स्क्वैश 0 0 2 2
पॉवर पैरालिफ्टिंग 1 0 0 1
क्रिकेट 0 1 0 1
कुल पदक 22 16 23 61