A
Hindi News खेल अन्य खेल India Open: युवा शटलर लक्ष्य सेन की निगाहें इंडिया ओपन में पहले खिताब पर

India Open: युवा शटलर लक्ष्य सेन की निगाहें इंडिया ओपन में पहले खिताब पर

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन की नजरें इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने पर है। मंगलवार से शुरू होने वाले इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में लक्ष्य पहली बार हिस्सा ले रहे हैं।

लक्ष्य सेन- India TV Hindi Image Source : GETTY लक्ष्य सेन की निगाहें इंडिया ओपन में पहले खिताब पर

Highlights

  • लक्ष्य सेन की नजरें इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने पर
  • इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रहे लक्ष्य सेन
  • सेन पहले दौर में मिस्र के अदहाम हातेम इल्गामल से भिड़ेंगे

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन की नजरें इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने पर है। मंगलवार से शुरू होने वाले इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में लक्ष्य पहली बार हिस्सा ले रहे हैं।

 सेन ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह पहला अवसर है जबकि मैं इंडिया ओपन में खेलूंगा क्योंकि महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में इसे रद्द करना पड़ा था। इसलिए मैं इस मौके का पूरा फायदा उठाकर खिताब जीतना चाहता हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने विश्व चैंपियनशिप के बाद 10 दिन विश्राम किया और पहली जनवरी से अभ्यास शुरू कर दिया। मैं हल्की चोटों से परेशान था लेकिन अब मैंने पूर्ण फिटनेस हासिल कर ली है।’’ 

आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालिफायर्स में युकी भांबरी और रामकुमार रामानाथन पर होंगी निगाहें

सेन ने उन दिनों को याद किया जब वह एक प्रशंसक के तौर पर इंडिया ओपन टूर्नामेंट में लिन डैन और तौफीक हिदायत जैसे खिलाड़ियों को देखने के लिये आये थे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि जब मैं 2011-12 में 10 वर्ष का था तब मैं इंडिया ओपन देखने के लिये आया था। मैं लिन डैन और तौफीक हिदायत से काफी प्रेरित हुआ था। मुझे तौफीक का खेल पसंद था। उसका मुझ पर काफी प्रभाव पड़ा। 

युवा बैडमिंटन स्टार ने आगे कहा, ‘‘मुझे अच्छा ड्रॉ मिला है। पहले दौर में मुझे मिस्र के खिलाड़ी से भिड़ना है और अगले दौर में मेरे सामने फेलिक्स होगा। मैंने दुबई में उसके साथ अभ्यास किया था। ’’ सेन ने कहा, ‘‘मैं एक बार में एक मैच पर ध्यान दूंगा तथा जिस तरह से मैं खेल रहा हूं उसे देखते हुए मुझे टूर्नामेंट जीतने का विश्वास है।’’ इस साल कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा।बता दें कि सेन पहले दौर में मिस्र के अदहाम हातेम इल्गामल से भिड़ेंगे और इस मैच में जीत के बाद उनका सामना अगले दौर में स्वीडन फेलिक्स बुरेस्टेट से होगा। 

 

इनपुट-भाषा