A
Hindi News खेल अन्य खेल Lionel Messi India GOAT Tour 2025: दिल्ली में जय शाह से मिले लियोनल मेसी, ICC अध्यक्ष ने गिफ्ट में दी स्पेशल जर्सी

Lionel Messi India GOAT Tour 2025: दिल्ली में जय शाह से मिले लियोनल मेसी, ICC अध्यक्ष ने गिफ्ट में दी स्पेशल जर्सी

Lionel Messi India GOAT Tour 2025 Live: लियोनल मेसी भारत दौरे के तीसरे दिन आज दिल्ली आएंगे, जहां वह कई प्रतिष्ठित हस्तियों से मिलेंगे। इस दौरान वह संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

Lionel Messi- India TV Hindi Image Source : AP लियोनल मेसी

Lionel Messi India GOAT Tour 2025 Live Updates: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने तीन दिनों के INDIA GOAT TOUR 2025 के लिए भारत दौरे पर आए हुए हैं, जहां अपने तीसरे दिन वह दिल्ली आएंगे और कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम भी जाएंगे। इसके बाद उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात तय है। जहां वे पीएम मोदी के साथ 20 मिनट तक बातचीत करेंगे। अब मेसी के दिल्ली दौरे को लेकर फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। इससे पहले मेसी कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई का टूर कर चुके हैं।

 

Live updates : Lionel Messi India GOAT Tour 2025

  • 5:29 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    दिल्ली से वनतारा जा सकते हैं लियोनल मेसी

    सूत्रों के मुताबिक स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी और लुइस सुआरेज आज दिल्ली से वनतारा जा सकते हैं। वे आज रात वहीं रुकेंगे, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी वहां उनका स्वागत करेंगे।

  • 5:02 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    अरुण जेटली स्टेडियम से बाहर निकले लियोनल मेसी

    लियोनल मेसी दिल्ली के अरुण जेटली में अपने कार्यक्रम के बाद वहां से निकल चुके हैं।

  • 4:57 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    जय शाह ने लियोनल मेसी और सभी फुटबॉलर्स को दी गिफ्ट में टीम इंडिया की जर्सी

    अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे इवेंट में ICC प्रेसिडेंट जय शाह ने लियोनल मेसी को टीम इंडिया की टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की जर्सी गिफ्ट में दी। जय शाह ने उन्हें जो जर्सी गिफ्ट में दी उसपर मेसी लिखा हुआ था।

  • 4:54 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    लियोनल मेसी के इवेंट में पहुंचे रेखा गुप्ता, जय शाह और रोहन जेटली

    अरुण जेटली स्टेडियम में लियोनल मेसी से मिलने के लिए ICC अध्यक्ष जय शाह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली वहां पहुंचे हैं।

  • 4:51 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    मेसी ने बच्चों के साथ खिंचवाई तस्वीर

    अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बच्चों के साथ फुटबॉल खेला और इसके बाद उन्होंने स्टेज पर जाकर उन सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाई।

  • 4:40 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    मेसी ने बच्चों के साथ खेला फुटबॉल

    लियोनल मेसी ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बच्चों के साथ फुटबॉल खेला। वहीं इस दौरान उन्होंने स्टैंड्स में मौजूद फैंस को फुटबॉल गिफ्ट में दिया।

  • 4:31 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे लियोनल मेसी

    लियोनेल मेस्सी अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच गए हैं। वहजैसे ही वह स्टेडियम में पहुंचे वहां मौजूद फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया।

  • 4:24 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हुए लियोनल मेसी

    स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी दिल्ली के लीला पैलेस होटल से अरुण जेटली स्टेडियम के लिए निकल चुके हैं। वह अपने G.O.A.T. इंडिया टूर 2025 के तीसरे और अंतिम दिन दिल्ली में मौजूद हैं।

  • 4:08 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    स्कूल छोड़कर मेसी को देखने पहुंचे फैंस

    दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक फैन स्पेशल पोस्टर लेकर आया है। इस पोस्टर में फैन ने बताया है कि उन्होंने मेसी को देखने के लिए आज अपना स्कूल छोड़ दिया है। आपको बता दें कि मेसी अभी तक स्टेडियम नहीं पहुंचे हैं।

  • 4:01 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ फ्रेंडली मैच

    दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फ्रेंडली मैच शुरू हो चुका है। ये मैच सेलिब्रेटी मेसी ऑल स्टार्स और मिनरवा मेसी ऑल स्टार्स के बीच खेला जा रहा है।

  • 3:39 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    मेसी को देखने के लिए हजारों फैंस पहुंचे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम

    लियोनल मेसी के फैंस अरुण जेटली स्टेडियम में उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अरुण जेटली स्टेडियम इस वक्त खचाखच भरा हुआ है और लोग वहां 'मेसी, मेसी...' के नारे लगा रहे हैं। उम्मीद है कि वो कुछ ही समय में स्टेडियम पहुंच जाएंगे।

  • 3:23 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से निकले लियोनल मेसी

    अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी दिल्ली पहुंच चुके हैं और वह कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकले।

  • 3:15 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    मेसी का दिल्ली में क्या है शेड्यूल?

    लियोनल मेसी खराब मौसम के कारण देर से दिल्ली पहुंचे। लेकिन अब उम्मीद है कि अरुण जेटली स्टेडियम में सभी सब कुछ प्लान के मुताबिक होगा।

    • दिल्ली के होटल लीला पैलेस में मीट एंड ग्रीट इवेंट होगा
    • इसके बाद सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच
    • 30 बच्चों के साथ फुटबॉल वर्कशॉप को आयोजन किया जाएगा
    • स्टेज सेरेमनी
  • 2:55 PM (IST) Posted by Govind Singh

    दिल्ली पहुंचे लियोनल मेसी

    स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी दोपहर 2:30 बजे दिल्ली पहुंच गए हैं। अब वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

  • 1:30 PM (IST) Posted by Govind Singh

    खराब मौसम के कारण देरी से दिल्ली पहुंचेंगे मेसी

    अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी के दिल्ली पहुंचने में देरी हो रही है क्योंकि खराब मौसम के कारण उनकी उड़ान में देरी हो गई। तीन दिन के भारत दौरे के दूसरे चरण में मेसी मुंबई में थे और उन्हें सुबह जल्दी दिल्ली पहुंचना था लेकिन कोहरे के कारण उनकी चार्टर्ड उड़ान में देरी हो गई। मेसी अभी मुंबई हवाई अड्डे पर है और जल्दी ही वहां से रवाना होंगे

  • 10:48 AM (IST) Posted by Govind Singh

    3 देशों की यात्रा पर निकल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर निकल रहे हैं, जिसकी शुरुआत जॉर्डन से होगी और फिर वे इथियोपिया और ओमान जाएंगे। ऐसे में अब उनका लियोनल मेसी से मिलना संभव नहीं लग रहा है।

  • 10:40 AM (IST) Posted by Govind Singh

    क्या विराट कोहली से मिलेंगे लियोनल मेसी

    कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में लियोनल मेसी स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी मिल सकते हैं। लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

  • 9:29 AM (IST) Posted by Govind Singh

    फुटबॉल कार्यशाला का होगा आयोजन

    दोपहर 3:55 से 4:15 बजे तक 22 बच्चों के लिए एक फुटबॉल कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसके बाद लियोनल मेसी को दो भारतीय क्रिकेटर उन्हें उपहार देंगे। अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी दोनों को पहले से साइन की हुई दो जर्सी भेंट करेंगे।

  • 9:25 AM (IST) Posted by Govind Singh

    खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे लियोनल मेसी

    दिल्ली में ही संगीत के साथ भव्य स्वागत के बाद लियोनल मेसी छोटे फुटबॉल मैदान की ओर जाएंगे। जहां कुछ भारतीय हस्तियां मैच खेल रही होंगी। मेसी खिलाड़ियों का अभिवादन करेंगे और टीमों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाएंगे। दोपहर 3:55 से 4:15 बजे तक 22 बच्चों के लिए एक फुटबॉल कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

  • 9:19 AM (IST) Posted by Govind Singh

    सुबह करीब 10:45 बजे दिल्ली पहुंचेंगे लियोनल मेसी

    लियोनल मेसी सुबह 10:45 बजे दिल्ली पहुंचेंगे और शहर के एक होटल में 50 मिनट के ‘ मीट एंड ग्रीट’ सेशन के बाद प्रधानमंत्री के आवास पर जाएंगे जहां वे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 20 मिनट तक बातचीत करेंगे। उनका अगला पड़ाव एक सांसद का आवास होगा जहां वे भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो अगस्टिन कौसिनो , मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से भी मुलाकात करेंगे।