A
Hindi News खेल अन्य खेल यूएफा ने बेलारूस के फुटबॉल मुकाबलों की मेजबानी पर लगाया प्रतिबंध

यूएफा ने बेलारूस के फुटबॉल मुकाबलों की मेजबानी पर लगाया प्रतिबंध

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा और यूएफा सोमवार को रूस को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित कर चुके हैं। बेलारूस को सात अप्रैल को घरेलू सरजमीं पर खेलना था।

UEFA, Sports, Belarus, football - India TV Hindi Image Source : GETTY Wales v Belarus - 2022 FIFA World Cup Qualifier match

Highlights

  • यूएफा ने गुरुवार को बेलारूस की सभी टीम पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच की मेजबानी करने से रोक लगा दी
  • बेलारूस पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है

यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा ने गुरुवार को बेलारूस की सभी टीम पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच की मेजबानी करने से रोक लगा दी जबकि यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले से जुड़ने के लिए देश को यूरोपीय प्रतियोगिताओं से बाहर भी किया जा सकता है। बेलारूस पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। 

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा और यूएफा सोमवार को रूस को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित कर चुके हैं। बेलारूस को सात अप्रैल को घरेलू सरजमीं पर खेलना था। 

यह भी पढ़ें- BAN vs AFG, 1st T20I: नासुम अहमद की शानदार गेंदबाजी से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 61 रन से हराया

आइसलैंड को 2023 महिला विश्व कप के क्वालीफाइंग ग्रुप चरण मुकाबले के लिए बेलारूस के बोरिसोव जाना था। यूएफा ने कहा, ‘‘यूएफा की कार्यकारी समिति जरूरत पड़ने पर नियमित तौर पर असाधारण बैठक बुलाएगी और विधिक तथा तथ्यात्मक स्थिति का मूल्यांकन करेगी।’’ 

बेलारूस पहले ही पुरुष विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो चुका है और उसे 24 मार्च को यूरोपीय प्ले आफ में हिस्सा नहीं लेना।