A
Hindi News खेल अन्य खेल Australian Open: डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज का सफर हुआ समाप्त, युकी भांबरी और आंद्रे गोरानसन को भी मिली हार

Australian Open: डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज का सफर हुआ समाप्त, युकी भांबरी और आंद्रे गोरानसन को भी मिली हार

ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला वर्ग में डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज का सफर चौथे दौर में समाप्त हो गया है। उन्हें जेसिका पेगुला से हार का सामना करना पड़ा है।

मैडिसन कीज और युकी भांबरी- India TV Hindi Image Source : PTI मैडिसन कीज और युकी भांबरी

ऑस्ट्रेलियन ओपन की डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज को 26 जनवरी को इस साल के पहले ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट में हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला से हार का सामना करना पड़ा। छठी वरीयता प्राप्त पेगुला ने रॉड लेवर एरिना में खेले गए इस मैच में नौवीं वरीयता प्राप्त कीज को 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब तक कोई ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीत पाने वाली पेगुला ने पहला सेट सिर्फ 32 मिनट में अपने नाम किया।

जेसिका पेगुला ने पहले सेट में बना ली थी बढ़त

पहले सेट में पेगुला ने 4-1 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे सेट की शुरुआत में भी ब्रेक प्वाइंट हासिल किया। कीज की सर्विस में आई दिक्कतों की वजह से पेगुला को इस मैच में फायदा हुआ। मैच तब खत्म हुआ जब कीज का फोरहैंड शॉट नेट में चला गया। ऑस्ट्रेलियन ओपन में पेगुला का यह चौथा क्वार्टर फाइनल होगा। पेगुला के लिए किसी भी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2024 में यूएस ओपन में आया था। वह उस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी, जहां उन्हें एरिना सबालेंका से हार का सामना करना पड़ा था।

जेसिका पेगुला ने मैडिसन कीज को हराने के बाद क्या कहा?

मैडिसन कीज को हराने के बाद पेगुला ने कहा कि मैं पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेल रही हूं। गेंद का सही अनुमान लगा रही हूं और उसे अच्छी तरह से हिट कर रही हूं। मैं अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैंने अपने इसी प्रदर्शन को क्वार्टर फाइनल में भी जारी रखना चाहूंगी। अब देखना ये होगा कि पेगुला आने वाले मैचों में किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।

युकी भांबरी को भी मिली हार

भारत के युकी भांबरी और उनके स्वीडिश साथी आंद्रे गोरानसन के लिए भी ऑस्ट्रेलियन आपने में उनका सफर समाप्त हो गया। उनको मेंस डबल्स के तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। भांबरी और गोरानसन को ऑरलैंडो लूज और राफेल माटोस की ब्राजील की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी से 6-7(7), 3-6 से हार गई। यह एक करीबी मुकाबला था जो एक घंटे से थोड़ा अधिक समय तक चला। भांबरी और गोरानसन की जोड़ी ने पहले सेट में कड़ी टक्कर दी लेकिन वह टाईब्रेकर में फायदा उठाने में नाकाम रही। इसके बाद ब्राजील के खिलाड़ियों ने बिना किसी खास परेशानी के दूसरा सेट जीत लिया। भांबरी के टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ ही साल के पहले ग्रैंड स्लैम में भारत का सफर भी समाप्त हो गया है।