CMF Buds 2 Review: बजट प्राइस में भी मिलेगा शानदार एक्सपीरियंस, जानें इसके फीचर्स और कीमत
CMF की तरफ से कुछ दिन पहले भारतीय बाजार में CMF Buds 2 को लॉन्च किया है। अगर आप एक नया ईयर बड्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसकी तरफ भी जा सकते हैं। बजट सेगमेंट में इसमें कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए हैं।

Nothing के सब ब्रैंड सीएमएफ ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में CMF Buds 2a, Buds 2 और Buds 2 Plus को लॉन्च किया था। कंपनी की तरफ से हमारे पास Buds 2 रिव्यू के लिए भेजा गया था। हमने इस ईयर बड्स को लंबे समय तक इस्तेमाल किया है। जिस प्राइस ब्रैकेट में कंपनी ने इसे पेश किया है उसमें यह शानदार फीचर्स ऑफर करता है। अगर आप एक नया ईयर बड्स लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो CMF Buds 2 की तरफ जा सकते हैं।
CMF Buds 2 में बेहतर ANC फीचर के साथ 6 माइक दिए गए हैं जिससे बातचीत के दौरान बेहतरीन कॉल क्वालिटी मिलती है। आइए आपको इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं जिससे आप यह समझ पाएंगे कि आपको इसे खरीदना चाहिए या फिर कोई दूसरा ऑप्शन देखना चाहिए।
CMF Buds 2 का डिजाइन
CMF Buds 2 को कई कलर ऑप्शन के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है। इसमें हमारे पास इसका ब्लैक वेरिएंट मौजूद है। ईयर बड्स एक चौकोर बॉक्स डिजाइन में आते हैं। बॉक्स के लेफ्ट हैंड साइड के टॉप पर ग्लासी डिजाइन में डायल दिया गया है। कर्व एजेज होने की वजह से यह ईयरबड्स बॉक्स में अच्छे से फिट हो जाते हैं। CMF Buds 2 काफी लाइटवेट हैं जिससे आप देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं। CMF Buds 2 के बॉक्स में आपको एक्स्ट्रा इयर टिप्स मिलते हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।
CMF Buds 2 के केस को पानी से सुरक्षित रकने के लिए कंपनी ने इसमें IPX2 रेटिंग उपलब्ध कराई है। इसमें आपको ऑप्टिकल सेंसर दिया गया है जिससे आप जैसे ही अपने कानों से बड्स को अलग करते हैं तो यह आडियो को रोक देता है। इसकी फिटिंग मुझे एकदम परफेक्ट लगी। अगर आप इसे लगाकर रनिंग करते हैं तो भी ये कानों से गिरने वाले नहीं हैं।
Nothing X ऐप का मिलेगा सपोर्ट
CMF Buds 2 को कंपनी ने इस तरह से डिजाइन किया है कि यूजर्स इन्हें देर तक इस्तेमाल कर सकें। इसके रबर टिप्स कानों में आसनी से सेट हो जाते हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो ये ईयर बड्स Nothing X ऐप को सपोर्ट करते हैं। इस ऐप की मदद से आप ईयर बड्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे। इतना ही नहीं म्यूजिक के दौरान आप साउंड को भी बदल सकेंगे।
CMF बड्स AAC और SBC कोडेक्स के साथ ब्लूटूथ 5.4 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यह कुछ आसान स्टेप्स के बाद काफी तेजी से आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाएगा। अगर आप CMF Buds 2 को विंडोज से कनेक्ट करते हैं तो इसके लिए इसमें Microsoft Swift Pair भी है। इसमें कंपनी ने डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी दिया है। आप एक समय पर दो डिवाइस इसके साथ कनेक्ट कर सकते हैं। हालांकि अगर आप डुअल कनेक्टिविटी को बंद करना चाहते हैं तो आपको इसे रीसेट करना होगा।
CMF Buds 2 में मिलेंगे शानदार फीचर्स
CMF Buds 2 में कंपनी ने टच कंट्रोल का फीचर भी दिया है। यह आपको म्यूजिक ट्रैक चेंज करने, नॉइज कैंसेलेशन मोड के बीच स्विच करने, वॉल्यूम को एडजस्ट करने की सुविधा देता है। आप टच कंट्रोल को नथिंग एक्स ऐप से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। इस इयर बड्स में आपको शानदार साउंड क्वालिटी मिलती है। इसमें कंपनी ने अल्ट्रा बेस टेक्नोलॉजी 2.0 का इस्तेमाल किया है जो आपको म्यूजिक सुनने के दौरान शानदार एक्सपीरियंस देता है।
कंपन ने CMF Buds 2 में 53mAh की बैटरी इस्तेमाल की है। अगर आप ANC के बिना इसे फुल चार्ज करके इस्तेमाल करते हैं तो करीब 13.5 घंटे तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ANC के साथ इस्तेमाल करने पर आपको इसमें करीब 7.5 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है। आपको बता दें कि इसके चार्जिंग केश में 460mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ बिना ANC आपको 55 घंटे तक का बैटरी लाइफ मिल जाएगा। अगर आप नॉइज कैंसेलेशन के साथ इसे इस्तेमाल करते हैं तो आप करीब 32 घंटे तक बैटरी लाइफ पा सकते हैं।
CMF Buds 2 लेना चाहिए या नहीं?
अगर आप 3000 रुपये के बजट में एक नया ईयरबड्स तलाश रहे हैं तो CMF Buds 2 एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको स्टाइलिश डिजाइन के साथ दमदार बिल्ड क्वालिटी मिलती है। हमें इसकी कॉल क्वालिटी और ANC क्वालिटी शानदार लगी। अगर आप म्यूजिक लवर हैं तो आपको इसमें शानदार साउंड एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इसकी कीम करीब 2699 रुपये है। ई-कॉमर्स वेबसाइट में आप इसे और भी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं जो कि आपके लिए इस ईयरबड्स के लिए एक बेहतरीन डील हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Jio ने 365 दिन का कर दिया सस्ता जुगाड़, करोड़ों यूजर्स को मिल गई बड़ी राहत