Hindi News टेक न्यूज़ HTC ने अमेरिका में कई कर्मचारियों को नौकरी ने निकाला, बताया यह कारण

HTC ने अमेरिका में कई कर्मचारियों को नौकरी ने निकाला, बताया यह कारण

ताइवानी कंपनी HTC कॉरपोरेशन ने इस बात की पुष्टि की है कि उसने अमेरिका स्थित अपने दफ्तर से कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है...

HTC has laid off employees in the United States- India TV Hindi HTC has laid off employees in the United States

सैन फ्रैंसिस्को: ताइवानी कंपनी HTC कॉरपोरेशन ने इस बात की पुष्टि की है कि उसने अमेरिका स्थित अपने दफ्तर से कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, कंपनी अपने विजुअल रियलिटी (VR) और स्मार्टफोन विभागों का विलय करेगी। इसके पहले HTC के प्रेसिडेंट (स्मार्टफोन और कनेक्टेड डिवाइसेज) चायलिन चांग ने पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया था।

HTC ने एक बयान में कहा, ‘हमने हाल ही में अपने स्मार्टफोन और वीआर कारोबार को हर क्षेत्र में समान संचालन के अधीन किया है। आज हमने उत्तरी अमेरिका में HTC स्मार्टफोन कारोबार का पुनर्गठन की घोषणा की है, जिसके तहत क्षेत्र में केंद्रीकृत रिपोर्टिग की व्यवस्था होगी।’ कंपनी ने आगे कहा, ‘कारोबार को सम्मिलित करने और ज्यादा संसाधन साझा करने के लिए टीमों को सशक्त बनाने के क्रम में कुछ कर्मचारियों की कटौती की गई है।’

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल पहली 3 तिमाहियों में कंपनी की शुद्ध आय में कमी आई और हर तिमाही में सात करोड़ से 10 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ। पिछले सप्ताह HTC के स्मार्टफोन व कनेक्टेड डिवाइस के प्रेसिडेंट चायलिन चांग के इस्तीफे के बाद नौकरियों में यह कटौती की गई है। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से HTC लगातार घाटे में रही है और इसके लगभग 2,000 पूर्व हार्डवेयर कर्मचारी अब गूगल के लिए काम करते हैं।