A
Hindi News टेक न्यूज़ दिल्ली: ISBT से बसों की आवाजाही की जानकारी देने के लिए लॉन्च होगा यह विशेष ऐप

दिल्ली: ISBT से बसों की आवाजाही की जानकारी देने के लिए लॉन्च होगा यह विशेष ऐप

आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर बसों की मौजूदा स्थिति (लाइव स्टेटस) की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी, जिसके लिए विशेष प्रणाली स्थापित की जाएगी...

Mobile app for ISBTs in Delhi to be launched soon | PTI representational Image- India TV Hindi Mobile app for ISBTs in Delhi to be launched soon | PTI representational Image

नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन विभाग जल्द ही अंतरराज्यीय बस अड्डों यानी कि ISBT से निकटवर्ती राज्यों में बसों की आवाजाही संबंधी जानकारी मुहैया कराने के लिए एक ऐप लाने जा रहा है, जिससे रोजाना करीब 3 लाख लोगों को फायदा हो सकता है। ‘दिल्ली ट्रांसपोर्ट’ नामक यह ऐप अगले सप्ताह शुरू किया जाएगा। परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त के. के. दहिया ने कहा, ‘इस ऐप में अंतरराज्यीय यात्रियों को अन्य राज्यों में मौजूद बसों की आवाजाही के समय, किराए आदि की जानकारी मिल पाएगी।’

उन्होंने बताया कि आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर बसों की मौजूदा स्थिति (लाइव स्टेटस) की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी, जिसके लिए विशेष प्रणाली स्थापित की जाएगी। परिवहन अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में आनंद विहार, सराय काले खां और कश्मीरी गेट पर तीन अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) हैं, जहां से करीब 3 लाख यात्री रोजाना उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में जाते हैं। परिवहन विभाग के अनुसार ISBT के तीनों टर्मिनलों से 2,200 से अधिक अंतरराज्यीय बसों का परिचालन होता है। 

कश्मीरी गेट से सबसे अधिक 1,700 अंतरराज्यीय बसें रोजाना चलती हैं जबकि आनंद विहार से सबसे अधिक 1.5 लाख यात्री रोजाना यात्रा करते हैं। अधिकारी ने कहा, ‘ऐप को दिल्ली परिवहन विभाग की विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने वाले बहुआयामी उपकरण की तरह डिजाइन किया गया है। अंतरराज्यीय यात्रियों की मदद करने के अलावा, ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन देने, वाहन का पंजीकरण कराने और परिवहन विभाग द्वारा मुहैया कराई जाने वाली कई अन्य सेवाओं की सुविधाएं भी ऐप पर उपलब्ध होंगी।’