A
Hindi News टेक न्यूज़ 16MP के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Samsung का यह दमदार स्मार्टफोन

16MP के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Samsung का यह दमदार स्मार्टफोन

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें 2 रियर कैमरों के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy C8- India TV Hindi Samsung Galaxy C8

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने गैलेक्सी सीरीज में एक नया फोन लॉन्च किया है। Samsung Galaxy C8 नाम के इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल यह स्मार्टफोन चीन में ही लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरियंट्स में उपलब्ध होगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियतों में इसके 2 रियर कैमरे और 16MP का सेल्फी कैमरा शामिल हैं।

Samsung Galaxy C8 में 5.5-इंच का फुल HD सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगाया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन को 2 वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है- 3GB RAM/32GB स्टोरेज और 4GB RAM/64GB स्टोरेज। इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी सी8 हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेशियल रिकग्निशन जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

Samsung Galaxy C8 में 13MP और 5MP के 2 रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका कैमरा ऑटोफोकस और फ्लैश जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन का सेल्फी कैमरा 16MP का है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPA, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं। फोन की बैटरी 3,000mAh की है। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, RGB सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद हैं। 180 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 152.4 x 74.7 x 7.9mm है।