A
Hindi News टेक न्यूज़ बस 5 मिनट चार्ज में 12 घंटे बेधड़क चलाइये फोन, 4 दिन में होने वाला है लॉन्च

बस 5 मिनट चार्ज में 12 घंटे बेधड़क चलाइये फोन, 4 दिन में होने वाला है लॉन्च

इस विशाल बैटरी वाले फोन का लोगों का बेहद इंतजार है और माना जा रहा है कि अपनी दमदार बैटरी फीचर के दम पर ये जल्दी स्मार्टफोन बाजार में धाक जमा सकता है।

10,001mAh बैटरी फोन- India TV Hindi Image Source : REALME 10,001mAh Battery Phone

10,001mAh Battery Phone: 5 मिनट के चार्ज में 12 घंटे चलने वाला फोन भारत में एंट्री करने वाला है और इसकी लॉन्च तारीख का ऐलान पहले ही हो चुका है। इसके लिए रियलमी ने गुरुवार 29 जनवरी का दिन भारत में एंट्री के लिए चुना है और इसके जरिए ये कंपनी Realme P4 Power को लॉन्च करने वाली है।  रियलमी पी4 पावर में 10,001mAh की दमदार बैटरी होगी और ये इस फोन की सबसे बड़ी खासियत होने वाली वाली है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये फोन 1.5 दिन चल सकता है और केवल 5 मिनट के चार्ज में ही आधे दिन की पावर देने की काबिलियित रखता है।

फोन की बैटरी हेल्थ को जानें

बैटरी हेल्थ के बारे में कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ये चार तक के लिए गारंटीड है और अगर ये इससे पहले खराब होती है तो इसे कंपनी बदलकर देगी।  इसके तहत कंपनी ने गारंटी दी है कि अगर कंपनी की बैटरी हैल्थ खरीदने के 4 साल के अदर 80 परसेंट से नीचे जाती है तो वो इे रिप्लेस करके देगी, हालांकि ये नियम फर्स्ट सेल यूनिट्स पर ही अप्लाई होता है।

इसकी बैटरी की और खासियतों के बारे में देखें तो ये ऑल सिनेरियो बायपास चार्जिंग से लैस है जैसे कि गेमिंग, स्ट्रीमिंग, नेविगेट या यूज के दौरान चार्ज कर सकते हैं और इस दौरान बैटरी को कोई डैमेज नहीं होगा। इसमें बूस्ट चार्जिंग का ऑप्शन है जिसमें लॉन्ग प्रेस करने पर 25 परसेंट का फास्टर चार्जिंग का ऑप्शन भी है और 27वॉट का रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन का ऑप्शन भी है। Image Source : Realme10,000mAh Battey Phone

फोन के और स्पेसिफिकेशन्स को जानें

रियलमी ने कन्फर्म किया है कि पी4 पावर में एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड रियलमी यूजर इंटरफेस (UI) 7.0 पहले से इंस्टॉल होगा। कंपनी ने तीन साल तक एंड्रॉयड OS अपडेट और चार साल तक सुरक्षा पैच देने का वादा किया है जिससे लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट होता रहेगा।

रियलमी पी4 पावर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में IP68 और IP69 रेटिंग होने की भी उम्मीद है जो धूल और पानी से बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ें

Jio का 90 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान, कॉलिंग और डेटा समेत मिल रहा बहुत कुछ