A
Hindi News टेक न्यूज़ 50 घंटे की बैटरी बैकअप वाला वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च, कमाल के हैं फीचर्स

50 घंटे की बैटरी बैकअप वाला वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च, कमाल के हैं फीचर्स

Sennheiser Accentum Plus वायरलेस हेडफोन 50 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च हो गया है। यह हेडफोन डुअल ANC, प्रीमियम डिजाइन जैसे तगड़े फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसे आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, PC आदि से कनेक्ट कर सकते हैं।

Sennheiser- India TV Hindi Image Source : FILE Sennheiser ने 50 घंटे की बैटरी बैकअप वाला वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च किया है।

Sennheiser Accentum Plus वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस प्रीमियम हेडफोन को CES 2024 में शोकेस किया गया था। इस ओवर-द-ईयर वायरलेस हेडफोन को दो कलर ऑप्शन और 50 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ उतारा गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो यह कई तरह के साउंड पर्सनलाइजेशन फीचर मिलेगा। इसके अलावा यह 5 बैंड इन-बिल्ट इक्वलाइजर मिलता है। इसमें 37mm का डायनैमिक ड्राइवर मिलता है, जिसके साथ डुअल माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं, ताकि नॉइज को कम किया जा सके।

कितनी है कीमत?

Sennheiser Accentum Plus की भारत में कीमत 15,990 रुपये है। इस हेडफोन को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसे 14 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है। कंपनी इस हेडफोन की खरीद पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

मिलेंगे ये फीचर्स

Sennheiser Accentum Plus के फीचर्स की बात करें तो यह हेडफोन 37mm डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ आता है। इसमें 10Hz से लेकर 22,000Hz तक की फ्रिक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज मिलती है, जिसकी स्पीकर सेंसिटिविटी 106dB है। इस वायरलेस हेडफोन में बीम फॉर्म करने वाला माइक्रोफोन मिलता है, जो एंबियंट नॉइज और वॉइस क्लियरिटी को सपोर्ट करता है। इसमें हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर मिलता है। इस हेडफोन में सिलिकॉन बिल्ड और कुशन वाले ईयरकप्स दिए गए हैं। इस हेडफोन का वजन 227 ग्राम है। साथ ही, इसे रखने के लिए Zip वाला स्टोरेज केस मिलता है।

यह हेडफोन 800mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस हेडफोन को एक बार फुल चार्ज करने पर 50 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे 0 से फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय मिलता है। यही नहीं 10 मिनट चार्ज करके इसे 5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, USB Type C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस हेडफोन को कंट्रोल करने के लिए स्मार्ट कंट्रोल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - iPhone 16 में मिलेगा DSLR वाला खास फीचर, टच करते ही क्लिक होगा फोटो