A
Hindi News टेक न्यूज़ 2027 तक AI बरपाएगा कहर, Google के पूर्व कर्मचारी ने की ऐसी भविष्यवाणी, सुनकर उड़ जाएंगे होश

2027 तक AI बरपाएगा कहर, Google के पूर्व कर्मचारी ने की ऐसी भविष्यवाणी, सुनकर उड़ जाएंगे होश

AI की वजह से पिछले कुछ साल में लाखों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। अगले 5 साल में हर सेक्टर से 80% से ज्यादा लोगों की नौकियों पर खतरा मंडरा रहा है। गूगल के पूर्व कर्मचारी ने इसी बीच ऐसी भविष्यवाणी की है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

AI, Artificial Intelligence- India TV Hindi Image Source : PEXELS एआई

AI की वजह से हर सेक्टर में 80 प्रतिशत तक नौकरियां अगले 5 साल में खत्म हो जाएंगी। हाल में माइक्रोसॉफ्ट के एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है। वहीं, गूगल के एक पूर्व कर्मचारी ने 2027 तक एआई की वजह से बड़े बदलाव की भविष्यवाणी कर दी है। गूगल के पूर्व कर्मचारी का कहना है कि 2027 तक AI की वजह से मिडिल क्लास खत्म हो जाएगा। कई पढ़े-लिखे लोगों के लिए नौकरियां नहीं बचेंगी, जिसकी वजह से एक नया वर्ल्ड ऑर्डर तैयार हो सकती है।

स्वर्ग से पहले का नर्क

गूगल के पूर्व कर्मचारी Mo Gawdat ने अपने 'Diary of a CEO' पॉडकास्ट में इसकी भविष्यवाणीकी है। गूगल के पूर्व कर्मचारी काकहना है कि एआई पावर्ड ऑटोमेशन की वजह से कई प्रोफेशनल रोल्स खत्म हो जाएंगे, जिनमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स, चीफ एग्जीक्यूटिव्स और पॉडकास्टर्स भी शामिल हैं। उन्होंने 2027 के शुरुआती दौर को 'स्वर्ग से पहले का नर्क' (hell before we get to heaven) कहा है।

Mo Gawdat गूगल में 2018 के बड़े पद पर कार्यरत थे। वो गूगल के चीफ बिजनेस ऑफिसर (CBO) भी रह चुके हैं। फिलहाल वो एक एआई इनेबल्ड रिलेशनशिप स्टार्ट-अप Emma.love चला रहे हैं। उन्होंने एआई के प्रभाव पर बोलते हुए अपनी कंपनी का उदाहरण देते हुए कहा कि इसमें मात्र तीन कर्मचारी हैं। इस तरह के डेवलपमेंट और सेटअप के लिए पहले जहां कम से कम 350 लोगों की जरूरत थी, वो काम महज 3 लोग ही कर रहे हैं।

एआई बनाएगा पढ़े-लिखे को बेरोजगार

उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में कहा कि पहले के औद्योगिकीकरण ने मैनुअल लेबर को रिप्लेस कर दिया था। एआई ऑटोमेशन की वजह से पढ़े-लिखे लोग बेरोजगार हो रहे हैं, जिसकी वजह से मिडिल क्लास प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग भी टॉप 0.1 प्रतिशत में नहीं है, वो इकोनोमिकली इरिलिवेंट हो जाएंगे। उनका कोई काम ही नहीं रह जाएगा और वो मेंटल हेल्थ, आइसोलेशन जैसी समस्याओं से जूझेंगे। इसके अलावा लोग अपने प्रोफेशन की समझ भी धीरे-धीरे खो देंगे। 

तैयार होगा नया वर्ल्ड ऑर्डर

इसके अलावा गूगल के पूर्व चीफ बिजनेस ऑफिसर ने बताया कि 2040 तक दुनिया में नया वर्ल्ड ऑर्डर बन जाएगा। इसमें क्रिएटिविटी, कम्युनिटी और आध्यात्म पर फोकस होगा। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि सरकारों को लोगों के यूनिवर्सल बेसिक इनकम और एआई बेस्ड डेवलपमेंट को रेगुलेट करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें -

Jio का 84 दिन वाला सबसे बढ़िया प्लान, 1 रुपये ज्यादा खर्च करने पर फ्री में पाएं Amazon Prime