A
Hindi News टेक न्यूज़ Airtel ने करोड़ों ग्राहकों दिया बड़ा झटका, लिस्ट से हटा दिए ये दो सस्ते रिचार्ज प्लान्स

Airtel ने करोड़ों ग्राहकों दिया बड़ा झटका, लिस्ट से हटा दिए ये दो सस्ते रिचार्ज प्लान्स

Airtel ने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो से दो सस्ते रिचार्ज प्लान्स को हटा दिया है। एयरटेल ने जिन प्लान्स को रिमूव किया है उनमें से एक में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती थी जबकि दूसरे में 365 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही थी।

Airtel, Airtel Recharge, Airtel News, TRAI Rules, Airtel, Airtel recharge plan, Airtel rs 509 Plan- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो एयरटेल ने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा झटका।

एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। एयरटेल के पास करीब 38 करोड़ ग्राहक मौजूद हैं। अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल हाल ही में टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टेलिकॉम कंपनियों को वॉइस ओनली प्लान्स लॉन्च करने के निर्देश दिए थे। ऐसे में एयरटेल यूजर्स को इस बात का इंतजार था कि कंपनी सस्ते वॉइस ओनली प्लान्स को लॉन्च करेगी लेकिन, अब कंपनी ने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है। Airtel ने अपने पोर्टफोलियो से दो सस्ते प्लान्स को हटा दिया है।

अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि वॉइस ओनली प्लान्स ऐसे रिचार्ज प्लान होते हैं जिसमें डेटा ऑफर नहीं किया। मौजूदा समय में एयरटेल समेत लगभग सभी कंपनियां अपने वॉइस कॉलिंग प्लान्स के साथ डेटा भी ऑफर करते हैं और इसका चार्ज भी लिया जाता है। ऐसे में अगर किसी को डेटा की जरूरत नहीं है तो उस यूजर को भी डेटा वाला प्लान लेना पड़ता है। इसी परेशानी को खत्म करने के लिए TRAI ने ऐसे सस्ते प्लान्स पेश करने के निर्देश दिए थे जिसमें ग्राहकों को सिर्फ वॉइस कॉलिंग की सविधा मिले। 

पहले वॉइस ओनली प्लान्स फिर दी सफाई

बुधवार को एयरटेल की लिस्ट में दो ऐसे प्लान्स दिखाई दिए जिसमें सिर्फ वॉइस कॉलिंग ऑफर की जा रही थी। हालांकि बाद में कंपनी की तरफ से साफ कर दिया गया है कि उन्होंने कोई वॉइस ओनली प्लान्स पेश नहीं किए हैं। वेबसाइट में टेक्निकल इरर की वजह से रिचार्ज प्लान्स से डेटा ऑफर रिमूव  हो गया था। हैरानी की बात यह है कि यह अफोर्डेबल प्लान्स कंपनी की लिस्ट में कई महीने से मौजूद थे लेकिन अब कंपनी ने इन्हें लिस्ट से पूरी तरह से हटा दिया है। 

Airtel का 509 वाला प्लान

एयरटेल के पोर्टफोलियो से 509 रुपये का रिचार्ज प्लान हटा लिया गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलडिटी मिलती थी। प्लान में यूजर्स को 84 दिनों तक सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जाती थी। इसके साथ ही इसमें ग्राहकों को सभी नेटवर्क के लिए 900 फ्री एसएमएस दिए जाते थे। एयरटेल अपने इस प्लान में ग्राहकों को 6GB डेटा भी ऑफर करता था।

Airtel का 1999 रुपये का प्लान

एयरटेल ने अपनी लिस्ट से 1999 रुपये का सस्ता एनुअल प्लान भी हटा दिया है। यह रिचार्ज प्लान ग्राहकों को 365 दिन तक की वैलिडिटी ऑफर करता था। इस प्लान में भी ग्राहकों को 365 दिन के लिए सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जाती थी। यूजर्स को सभी सर्कल के लिए प्लान में कुल 3600 फ्री एसएमएस भी मिलते थे। डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो यह प्लान ग्राहकों को कुल 24GB डेटा ऑपर करता था। अगर आप इस प्लान को लेने वाले थे तो अब आपको यह एयरटेल के पोर्टफोलियो में नहीं मिलेगा। कंपनी ने इसे लिस्ट से रिमूव कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- BSNL का सिम अब 10 महीने तक रहेगा एक्टिव, सस्ते प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ मिलेंगे कई फायदे